Paytm Share Update: पेटीएम ( Paytm) के शेयर में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange) पर लिस्टिंग के बाद से ही पेटीएम (Paytm) के शेयर और उसके आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों का बुरा दौर चल रहा है. पेटीएम (Paytm) के शेयर में जारी गिरावट पर कंपनी ने फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने पेटीएम के शेयर की इस दशा के लिए  गलत समय पर आईपीओ लाने को जिम्मेदार ठहराया है. 


IAMAI’s India Digital Summit 2022 में विजय शेखर शर्मा ने कहा कि जिस समय कंपनी आईपीओ लेकर आई उस समय बाजार में अलग अलग कारणों से गिरावट देखी जा रही थी जिसका असर पेटीएम के शेयर पर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पेटीएम की पेमेंट रेवेन्यू क्षमता को लोग कम कर आंकने की गलती कर रहे हैं. हमारा कारोबार इतना बेहतर कभी नहीं दिखा जितना आज नजर आ रहा है. विजय शेखर शर्मा के मुताबिक बजाज फाइनैंस 30 से 32 सालों से लोन देने के बिजनेस में है लेकिन आज पेटीएम केवल तीन सालों में बजाज फाइनैंस से ज्यादा लोन की प्रोसेसिंग कर रहा है.


पेटीएम के शेयर में गिरावट है जारी
स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange) पर लिस्टिंग ( Listing) के बाद से ही देश के सबसे बड़े आईपीओ ( IPO) लाने वाली पेटीएम ( Paytm) को एक के बाद एक कई झटके लगते रहे हैं और ये झटके लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में पेटीएम (Paytm) के शेयर की जबरदस्त पिटाई हुई. पेटीएम का शेयर ( Paytm Shares) 3.30 फीसदी (36.95 रुपये) की गिरावट  के साथ 1082.70 रुपये पर जा लुढ़का, अपने इश्यू प्राइस ( Issue Price) से करीब 1,070 रुपये नीचे. पेटीएम के शेयर में गिरावट की वजह है ब्रोकरेज हाउसेज Macquarie Capital का पेटीएम के शेयर को लेकर नया टारगेट. 


Macquarie ने घटाया पेटीएम का टारगेट 
विदेशी ब्रोकरेज हाउस Macquarie Capital ने पेटीएम के शेयर में और गिरावट की आशंका जाहिर की है. Macquarie Capital ने पेटीएम के टारगेट को घटाकर 900 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. जो मौजूदा लेवल से 26 फीसदी नीचे है. इससे पहले Macquarie ने पेटीएम के टारगेट को घटाकर 1200 रुपये कर दिया था. अब पेटीएम का शेयर 1100 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहा है. 


सवाल उठता है कि कहां जाकर थमेगा पेटीएम के शेयर में गिरावट का सिलसिला. क्योंकि बाजार के जानकार इस शेयर से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं साथ ही कुछ तो और भी गिरावट की आशंका जाहिर कर रहे हैं. Macquarie ने जो पेटीएम का नया टारगेट दिया है वो उसके यानि इश्यू प्राइस 2150 रुपये से करीब 58 फीसदी नीचे है.  Macquarie के मुताबिक पेटीएम का बिजनेस मॉडल में दिशा का अभाव है. उसके मुताबिक पेटीएम के लिये मुनाफा बनाने बड़ी चुनौती है. 


लिस्टिंग के बाद से पेटीएम निवेशकों को 69000 करोड़ रुपये की चपत लगा चुकी है. शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले पेटीएम का आईपीओ प्राइस के हिसाब से मार्केट वैल्यू 1.39 लाख करोड़ रुपये था और आज उसका मार्केट कैप घटकर 70,188 करोड़ रुपये रह गया है.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें:


 Retail Inflation Data: खाने पीने की चीजों और महंगे ईंधन के चलते दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में भारी बढ़ोतरी


Petrol Diesel Price: महंगा हो सकता है पेट्रोल डीजल, जनवरी 2022 में 8 फीसदी बढ़े कच्चे तेल के दाम