Retail Inflation Increases: महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिये बुरी खबर है. दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर पिछले महीने के 4.91 फीसदी से बढ़कर 5.59 फीसदी पर जा पहुंची है. खुदरा महंगाई दर का ये आंकड़ा पांच महीने के उच्चतम स्तर पर है. दरअसल खाने के तेल, महंगी साग-सब्जियों और महंगे पेट्रोल, डीजल, बिजली के चलते खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सांख्यिकी मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किये हैं. दिसंबर 2020 में रिटेल महंगाई दर 4.59 फीसदी रहा था. 

सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़े के मुताबिक खाद्य महंगाई दर दिसंबर महीने में 4.47 फीसदी पर जा पहुंचा है, जबकि नवंबर महीने में खाद्य महंगाई दर 1.87 फीसदी रहा था. ईंधन और बिजली महंगाई दर 10.95 फीसदी रहा. ये अभी भी दहाई अंक में है हालांकि नवंबर 2021 के मुकाबले ईंधन और बिजली के महंगाई में कमी आई है. कपड़े और जूते-चप्पल महंगे हुए हैं. कपड़ों और जूते-चप्पल की महंगाई दर 8.30 फीसदी रही जबकि नवंबर में ये 7.94 फीसदी रही थी. 

दरअसल नवंबर महीने में केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी वहीं कई राज्यों सरकारों ने वैट घटाया था. खुदरा महंगाई में उछाल आया है लेकिन ये अभी भी आरबीआई के महंगाई दर से 2 से 6 फीसदी रहने के लक्ष्य के भीतर है. हालांकि आरबीआई ने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताते हुए कहा है कि इस वर्ष की चौथी तिमाही में महंगाई दर में और इजाफा देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: 

Petrol Diesel Price: महंगा हो सकता है पेट्रोल डीजल, जनवरी 2022 में 8 फीसदी बढ़े कच्चे तेल के दाम

Edible Oil Price: खाने के तेल के दामों में 5 से 20 रुपये किलो की हुई कटौती, सरकार ने किया दावा