NHAI Removed Paytm Payments Bank: नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को हटाने के लिए 9 बैंकों से हाथ मिलाए हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च के बाद डिपॉजिट लेने की रोक लगा दी थी. इसके चलते एनएचएआई को यह प्रबंध करना पड़ा है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) देशभर में 247 टोल प्लाजा के टोल कलेक्शन का मैनेजमेंट करता है. वह इन टोल प्लाजा के लिए एक्वायरर बैंक के तौर पर काम करता है. 


247 टोल प्लाजा पर काम करता था पेमेंट्स बैंक 


एनएचएआई (National Highways Authority of India) ने बताया कि यह 9 बैंक पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जगह लेंगे. सभी 247 टोल प्लाजा पर पेमेंट इन बैंकों के जरिए किया जा सकेगा. वन 97 कम्युनिकेशंस की सब्सिडरी पेमेंट्स बैंक को आरबीआई के फैसले के चलते हटाया गया है. पेटीएम पेमेंट्स द्वारा चलाए जाने वाले इन 247 टोल प्लाजा का दैनिक टोल कलेक्शन में 190 करोड़ रुपये का हिस्सा है. यह कुल टोल कलेक्शन का लगभग 14 फीसदी हिस्सा है. 


इन बैंकों को बनाया गया एक्वायरर बैंक


इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जगह एनएचएआई की इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी (Indian Highways Management Company) ने एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक को चुना है. ये सभी टोल सर्विस बिजनेस का मैनेजमेंट करेंगे. ये सभी एक्वायरर बैंक के तौर पर काम करेंगे.   


फास्टटैग पेमेंट को प्रोसेस करता है एक्वायरर बैंक


एक्वायरर बैंक एक ऐसी वित्तीय संस्था होती है, जो फास्टटैग (FASTag) के जरिए होने वाले भुगतान को प्रोसेस करती है. एनएचएआई एक्वायरर बैंक को प्रोग्राम मैनेजमेंट फीस के तौर पर डेली कलेक्शन का 0.13 फीसदी भुगतान किया जाता है. पेटीएम जिन 247 टोल प्लाजा पर एक्वायरर बैंक है, उनमें से 122 एनएचएआई, 56 स्टेट एजेंसी और 65 बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर (BOT) के आधार पर निजी कंपनियों द्वारा संचालित हैं. साल 2023 में टोल कलेक्शन का आंकड़ा 48,028 करोड़ रुपये रहा था. इस साल इसके 53 हजार करोड़ रुपये को छूने का अनुमान है.  


पेटीएम की फास्टटैग में 30 फीसदी हिस्सेदारी


एक्वायरर बैंक (Acquirer Bank) होने के अलावा पेटीएम की फास्टटैग में भी 30 फीसदी की हिस्सेदारी है. देश में कुल 7.98 करोड़ फास्टटैग जारी किए गए हैं. इनमें से 1.8 करोड़ पेटीएम के हैं. एनएचएआई ने शुक्रवार को फास्टटैग सर्विस से पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम हटा दिया गया था. लिस्ट में अपडेट के मुताबिक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और फेडरल बैंक को भी शामिल किया गया है.


ये भी पढ़ें 


Rapid Rail Project: मेरठ मेट्रो की पहली ट्रेन की झलक आई सामने, रैपिड रेल प्रोजेक्ट को मिलेगा बूस्ट