Paytm Restructuring: संकट में फंसी फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) से बड़े अधिकारियों के इस्तीफे जारी हैं. चंद दिनों पहले ही कंपनी के प्रेसिडेंट और सीओओ भावेश गुप्ता (Bhavesh Gupta) ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उन्हें कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) का करीबी माना जाता था. उनके जाने की खबर निवेशकों पर गाज बनकर गिरी. मंगलवार को कंपनी का स्टॉक लगभग 5 फीसदी नीचे चला गया. अब पेटीएम से दो और बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर (यूपीआई और यूजर ग्रोथ) अजय विक्रम सिंह (Ajay Vikram Singh) और ऑफलाइन पेमेंट्स चीफ बिजनेस ऑफिसर बिपिन कौल (Bipin Kaul) ने इस्तीफा दे दिया है. 


धड़ाधड़ हो रहे इस्तीफे मैनेजमेंट को रीस्ट्रक्चर करने का नतीजा


मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम इस महीने के अंत तक अपनी जनवरी-मार्च तिमाही और सालाना रिपोर्ट जारी करने वाली है. उससे पहले हो रहे यह धड़ाधड़ इस्तीफे कंपनी मैनेजमेंट को रीस्ट्रक्चर करने का नतीजा है. पेटीएम ने कहा कि वह रीस्ट्रक्चरिंग के दौर से गुजर रही है. हम अगली पीढ़ी के नेतृत्व को मजबूत करना कहते हैं. हम कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं. कंपनी ने कहा कि भावेश गुप्ता ने निजी कारणों से अपना पद छोड़ा है. वह कंपनी के साथ सलाहकार के तौर पर बने रहेंगे. 


बिपिन कौल और अजय विक्रम सिंह ने छोड़ी कंपनी 


बिपिन कौल पेटीएम के साथ लगभग तीन साल से काम कर रहे थे. वह ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट्स और रिटेल बिजनेस संभालते थे. क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन भी उनकी ही जिम्मेदारियां थीं. इससे पहले वह इंडसइंड बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बड़े पदों को संभाल चुके थे. अजय विक्रम सिंह इससे पहले शाओमी के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने पेटीएम को साल 2021 में ज्वॉइन किया था. 


पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगने के बाद कई बड़े नाम गए 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगभग तीन महीने पहले ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद से ही कंपनी में उथलपुथल मची हुई है. एक के बाद एक बड़े अधिकारी पद छोड़कर भाग रहे हैं. इससे पहले पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला (Surinder Chawla), वन 97 कम्युनिकेशंस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुमित माथुर (Sumit Mathur) और सीनियर वाईस प्रेसिडेंट प्रवीण शर्मा (Praveen Sharma) ने भी कंपनी छोड़ने का फैसला किया था. इसके अलावा पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर को हटाकर राकेश सिंह को नियुक्त किया गया है. 


ये भी पढ़ें 


Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट ने की 267 करोड़ रुपये की लैंड डील, जानिए क्या करने वाली है कंपनी