Mithun Rashifal Today 08 May 2024: मिथुन राशि वालों का परिवार के किसी सदस्य के साथ में वाद विवाद हो सकता है,  इसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है. आज आपको आपके भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा.  आपकी तरक्की की राह खुल सकती है,  जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. 


मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आपके कार्यक्षेत्र में लोगों के लिए बहुत अच्छा समय बितने वाला है,  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आज आपको काम के सिलसिले में  दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है. अपने कामों में एकाग्र होकर जुटना होगा और शीघ्रता व भावुकता में कोई  निर्णय ले, तो उससे आपको पछतावा होगा. 


आपकी सेहत की बात करें तो आज आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें,  आपके पेट संबंधित बीमारियां परेशान कर सकती हैं.  आप अपने खान पीन में संतुलन बरते,  तली भुनी चीजों का परहेज करें. आप  यदि किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें. आपकी मनमर्जी चलाने की आदत के कारण  परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं. आपको अपने करियर की यदि कोई चिंता थी, तो वह दूर होगी, क्योंकि आप सफलता की सीढ़ी चलेंगे और आपका बिजनेस गो करेगा


आपके  परिवार के किसी सदस्य के साथ में वाद विवाद हो सकता है,  इसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है. आज आपको आपके भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा.  आपकी तरक्की की राह खुल सकती है,  जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा.  आप उसमें कुछ नए उपकरणों को शामिल करेंगे. आपको  किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा. 


ये भी पढ़ें


Shukraditya Rajyoga: सूर्य-शुक्र की युति से बनेगा शुक्रादित्‍य राजयोग, इन राशियों के मुश्किल भरे दिन होंगे खत्म