Passport Validity: आजकल के समय में पैन (PAN Card),आधार कार्ड (Aadhaar Card), राशन कार्ड (Ration Card), पासपोर्ट (Passport)  सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स बन चुके हैं. कहीं भी विदेश ट्रेवल करने के लिए हमें पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है. ज्यादातर डॉक्यूमेंट्स जैसे राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) जैसे डॉक्यूमेंट्स की एक वैलिडिटी होती है.  एक्सपायरी डेट निकलने के बाद आपको इन डॉक्यूमेंट्स को दोबारा रिन्यू करवाना पड़ता है. अगर आपका भी पासपोर्ट एक्सपायर हो गया है तो आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से उसे रिन्यू करवा सकते हैं.


कब तक पासपोर्ट रहता है वैलिड
पासपोर्ट इंडिया (Passport India) की बेवसाइट के अनुसार एक व्यस्क नागरिक को 10 सालों के लिए एक पासपोर्ट जारी किया जाता है. इसके बाद यह एक्सपायर हो जाता है और उसे दोबारा रिन्यू कराना पड़ता है. वहीं नाबालिग बच्चे को 5 साल तक के लिए पासपोर्ट जारी किया जाता है. इसके बाद पासपोर्ट को दोबारा रिन्यू कराना पड़ता है. बता दें कि पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए आपको अलग से शुल्क देना पड़ता है.


पासपोर्ट रिन्यू करने के लिए फॉलो करें यह प्रोसेस-
1. इसके लिए पासपोर्ट इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://portal2.passportindia.gov.in पर विजिट करें.
2. इसके बाद Reissue Passport ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद Click here to fill the application form online ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद यहां मांगी गई सभी डिटेल्स फिल कर सब्मिट कर दें.
5. इसके बाद View Saved/Submitted Applications ऑप्शन पर जाएं.
6. यहां आपको पासपोर्ट को रिइश्यू करने के लिए शुल्क जमा करना होगा.
7. इसके लिए आप Pay and Schedule Appointment का चुनाव करें.
8. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट के जरिए शुल्क जमा करें.
9. इसके बाद पासपोर्ट ऑफिस के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें.
10. यहां Appointment Confirmation ऑप्शन पर क्लिक करें और आप पासपोर्ट सेवा केन्द्र जाकर सारी जानकारी वेरीफाई करें.
11. इसके बाद 7 दिन में नया पासपोर्ट बनकर आपके घर के एड्रेस से आ जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


IRCTC Tour: आईआरसीटीसी कम पैसों में लाया दक्षिण भारत का टूर पैकेज, रहने खाने के साथ मिलेगी कई फैसिलिटी, जानें पैकेज के डिटेल्स


Akasa Air Routes: 7 अगस्त से इन शहरों के बीच अकासा एयर की शुरू होगी पहली फ्लाइट, जानें रूट्स और डिटेल्स