Akasa Air Booking: अकासा एयर (Akasa Air ) 7 अगस्त, 2022 से अपनी पहली कमर्शियल उड़ान की शुरुआत करने जा रही है. अकासा एयर की पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद ( Mumbai To Ahmedabad) के लिए टेक ऑफ करेगी. पहले चरण में एयरलाइंस की फ्लाइट्स चार शहरों मुंबई ( Mumbai), अहमदाबाद (Ahmedabad), बैंगलुरू (Bengaluru), कोच्चि (Kochi) को आपस में जोड़ेगी. अकासा एयर के फ्लाइट्स की टिकट की बुकिंग 22 जुलाई, 2022 यानि आज से शुरू हो चुकी है.
मुंबई अहमदाबाद के बीच 28 वीकली फ्लाइट्सअकासा एयर की पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के लिए 7 अगस्त को उड़ान भरेगी. ऑपरेशन की शुरुआत में मुंबई से अहमदाबाद के बीच हर हफ्ते 28 वीकली फ्लाइट्स उड़ान भरेगी. 13 अगस्त, 2022 से बैंगलुरू और कोच्चि के बीच 28 वीकली फ्लाइट्स उड़ान भरेगी. अकासा एयर के फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू होने पर सीईओ विनय दूबे ने कहा कि, हम फ्लाइट्स की टिकट के सेल शुरू होने पर बेहद रोमाचिंत महसूस कर रहे हैं. हमें अपने कैटगरी में अबतक की सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट ऑफर करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अकासा के एम्पलॉय अपनी गर्मजोशी और कुशल ग्राहक सेवा, भरोसेमंद नेटवर्क और बेहद सस्ते फेयर के साथ - ग्राहकों को उड़ान का शानदार अनुभव देने के लिए तत्पर हैं जो उन्हें बेहद पसंद आएगा.
जल्द अन्य शहरों के लिए भी शुरू होगी सेवा अकासा एयर के को-फाउंडर और चीफ कर्मिशयल ऑफिसर प्रवीण अय्यर ने कहा कि अकासा एयर पूरे देश में मौजूदा होगा साथ ही मेट्रो को टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के साथ जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि हर महीने दो नए विमान को फ्लीट में शामिल किया जाएगा जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से नेटवर्क का विस्तार करते हुए और अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा.
अकासा का यूनिफॉर्महाल ही में अकासा एयर ने अपने क्रू मेंबर्स का यूनिफॉर्म को भी शोकेस किया है. अकासा फ्लाइट में जब भी आप सफर करेंगे तो इन यूनिफॉर्म में एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स आपको नजर आयेंगे.
ये भी पढ़ें
RBI Governor: अन्य देशों की करेंसी की तुलना में भारतीय रुपया बेहतर स्थिति में है- शक्तिकांत दास
Akasa Airline Ticket Booking: अकासा एयर के टिकटों की बुकिंग शुरू हुई, ऐसे कराएं फ्लाइट टिकट बुक