PAN Card Photo Update: आजकल के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), राशन कार्ड (Ration Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. आधार कार्ड का प्रयोग सामान्य पहचान पत्र (Address Proof) के रूप में ज्यादा किया जाता है. वहीं पैन कार्ड का प्रयोग वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction) के लिए किया जाता है. पैन कार्ड का इस्तेमाल केवल लोग बैंकिंग ट्रांजैक्शन (Banking Transaction) से संबंधित कोई काम के लिए ही करते हैं. पैन कार्ड इनकम टैक्स (Income Tax) के लेनदेन में भी बहुत काम आता है. पैन कार्ड को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) द्वारा जारी किया जाता है.


पैन नंबर में आपको 10 नंबर का यूनिक नंबर जारी करता है. इस नंबर में आपकी निजी जानकारी भी मौजूद होती है. लेकिन, कई बार पैन कार्ड बनवाने के समय तकनीक की खराबी के कारण लोगों की फोटो Blur हो जाती है. इस कारण कई परेशानी कार परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. अगर आपके पैन कार्ड में भी फोटो धुंधली है तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसे कुछ आसान तरीकों से सही करवा सकते हैं. तो चलिए हम आपको उस प्रोसेस के बारे में जिससे आप घर बैठे पैन (Tips to Change Photo of PAN Card) का फोटो बदल सकते हैं-


ये भी पढ़ें: Budget 2022: डिजिटल हेल्थ सुविधाओं पर सरकार का होगा जोर, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरू होगा नया पोर्टल


इस तरह पैन कार्ड में बदलें फोटो-
-अगर आप पैन कार्ड की तस्वीर बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके लिए NDLS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
-यहां आपको Apply Online और Registered User का ऑप्शन दिखेगा.
-इसके बाद आप  एप्लीकेशन टाइप में जाकर पैन में बदलाव के ऑप्शन को चुनें.
-यहां आप Correction और Changes का विकल्प दिखेगा. इसे चुनें.
-इस ऑप्शन को चुनने के बाद मांगी सारी जानकारी फील करें.
-इसके बाद Captcha फील करें. इसके बाद जानकारी को Submit कर दें.
-इसके बाद आपको KYC करना होगा.
-इस बाद आपके सामने फोटो और Signature Mismatch का ऑप्शन दिखेगा. आप फोटो Mismatch का ऑप्शन चुनें.
-इसके बाद मांगी गई जानकारी फील करके आगे क्लिक करें.
-इसके बाद मांगी गई आईडी प्रूफ (ID Proof) जमा कर दें.
-इसके बाद Declaration बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े.
-इसके बाद आपको फोटो बदलने की फीस 101 रुपये भरनी होगी. भारत से बाहर रहने वालों के लिए यह 1011 रुपये है.
-इसके बाद प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप 15 नंबर का एक्नॉलेजमेंट नंबर मिल जाएगा.
-इसके बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
-इसे इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट भेज दें.
-इसके बाद आपके पैन कार्ड की तस्वीर बदल दी जाएगी.  


ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: केवल 50 रुपये खर्च करके आधार कार्ड को बनवाएं क्रेडिट कार्ड के जैसा, होगी घर पर डिलीवरी