Pakistan Fuel Prices: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है. अब वहां की सरकार ने पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल के रेट में इजाफा कर दिया है जिससे पाकिस्तानी अवाम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल के रेट में 4.53 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है और हाई स्पीड डीजल (HSD) के रेट में 8.14 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान में पेट्रोल 293.94 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है जो इस बढ़ोतरी से पहले 289.41 रुपये प्रति लीटर पर था.


डीजल के दाम बढ़कर हुए इतने


इसी तरह हाई स्पीड डीजल के रेट देखें तो ये 289.41 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं जो कि इजाफे से पहले 282.24 रुपये प्रति लीटर पर थे. दरअसल पाकिस्तान की सरकार ने 30 अप्रैल यानी अगले 15 दिनों के लिए ये पेट्रोल-डीजल के रेट संशोधित किए हैं जिसके बाद जनता को अब कुछ दिनों के लिए इन्हीं रेट पर फ्यूल खरीदना होगा.


क्यों बढ़े पड़ोसी देश में तेल के भाव


पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है और कहा है कि ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में बदलाव के आधार पर ये बढ़ोतरी कर दी है. पाकिस्तानी अखबार डॉन ने इस बारे में जानकारी दी है. 


अन्य वस्तुओं के भी बढ़ेंगे रेट


डॉन की रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान में ज्यादातर ट्रांसपोर्ट एचएसडी यानी हाई स्पीड डीजल पर चलता है और इसकी जोरदार मांग रहती है. हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल, ट्रेन के अलावा ये कृषि वाहनों जैसे ट्रैक्टर, बस, ट्रक आदि को चलाने के लिए मुख्य ईंधन के रूप में यूज होता है. इस फ्यूल के महंगा होने के बाद थ्रेशर, ट्यूबवैल आदि को चलाने का खर्च भी बढ़ता है जिससे इस देश में सब्जियों और दूसरी खाने-पीने की चीजों के दाम में इजाफा होता है.


पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स


हालांकि पाकिस्तान में जनरल सेल्स टैक्स (जीएसटी) सभी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर शून्य है लेकिन वहां सरकार पेट्रोल और डीजल पर 60 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोलियम डेवलपमेंट लेवी वसूलती है. इसके अलावा सरकार वहां इन दोनों ईंधन पर 19-20 रुपये प्रति लीटर की दर से कस्टम ड्यूटी लगाती है जिसके चलते इनके दाम में काफी इजाफा हो जाता है. 


ये भी पढ़ें


RBI का फरमान, लोन लेने वालों को कर्ज की पूरी जानकारी दें बैंक- इस डेट से लागू नियम