Pakistan GDP Growth Rate: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में पाकिस्तान की जीडीपी (Pakistan GDP) को लेकर झटका देने वाली आशंका जताई है. आईएमएफ ने पाकिस्तान की जीडीपी के अनुमान को 2 फीसदी से घटाकर 0.5 फीसदी कर दिया (Pakistan GDP in FY 2023) है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पड़ोसी देश में इस समय महंगाई चरम पर है. आम लोगों के लिए रमजान (Ramadan 2023) के महीने में खाने-पीने के चीजों को खरीदना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में बढ़ती महंगाई और खस्ताहाल इकोनॉमी (Pakistan Economic Crisis) को देखते हुए IMF ने देश की जीडीपी के ग्रोथ के अनुमान को कम कर दिया है. इससे पहले फरवरी के महीने में भी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने पाकिस्तान की जीडीपी के अनुमान में कटौती की थी. इससे 3.5 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी कर दिया गया था.


वर्ल्ड बैंक और एशियाई बैंकों ने भी दिए खराब संकेत


आईएमएफ की तरह ही वर्ल्ड बैंक (World Bank of Pakistan GDP) और एशियन बैंक (Asian Bank) ने भी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ के अनुमान को कम कर दिया है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 0.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी. वहीं एशियन बैंक ने 0.6 फीसदी जीडीपी का अनुमान जताया है. वहीं वर्ल्ड बैंक ने देश की महंगाई दर 29.6 फीसदी और एशियन बैंक में 27.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.


महंगाई और बेरोजगारी की पड़ सकती है दोहरी मार


महंगाई के साथ-साथ पाकिस्तान के युवाओं को बेरोजगारी की मार भी झेलना पड़ रही है. आईएमएफ की ताजा ग्लोबल इकोनॉमी आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार देश की बेरोजगारी दर में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस वित्त वर्ष में 0.8 फीसदी तक बढ़ सकता है. FY 2022-23 में देश की बेरोजगारी दर 6.2 फीसदी थी जो इस साल बढ़कर 7 फीसदी होने की संभावना है. वहीं इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश में महंगाई दर रिकॉर्ड 27 फीसदी रहने का अनुमान है.


अगले वित्त वर्ष में पाकिस्तान की हालात में होगा सुधार


IMF ने मगर वित्त वर्ष 2024 में पाकिस्तान के हालात में कुछ सुधार होने की उम्मीद जताई है. अगले वित्त वर्ष में देश के जीडीपी 3.5 फीसदी तक रहने की संभावना है जो कि मौजूदा वित्त वर्ष से 3 फीसदी तक अधिक है. इसके साथ ही देश की महंगाई दर में भी कमी आ सकती है और यह 22 फीसदी तक रह सकती है. वहीं बेरोजगारी दर 6.8 फीसदी रहने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में गिरावट, जानें आज कहां-कहां सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल