IMF Bailout Fund: पाकिस्तान के निवासियों पर महंगाई का भारी दबाव है. हर दिन महंगाई एक नए रिकॉर्ड बना रही है. इस बीच पाकिस्तान ने इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के बेलआउट फंड को पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. अब एक बार फिर मांग को पूरा करने की बात पाकिस्तान की ओर से दोहराई गई है. 


रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमएफ के साथ गुरुवार को हुई बैठक में कहा गया कि पाकिस्तान बेलआउट फंड के लिए हर जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार है. आर्थिक तंगी की हालत से गुजर रहा ये देश पिछले साल नंवबर माह से ही बेलआउट फंड के इंतजार में है. इस फंड पैकेज 1.1 अरब डॉलर है. 


पाकिस्तान सरकार बेलआउट के लिए पूरी तरह तैयार 


आईएमएफ की ओर से ​साल 2019 के दौरान पाकिस्तान के लिए 6.5 अरब डॉलर का बेलआउट फंड की मंजूरी दी गई थी, जिसमें से 1.1 ​अरब डॉलर के फंड को जारी करने की बात कही गई थी. अब इसे पाने के लिए पाकिस्तान किसी भी तरह का चार्ज लगाने के लिए तैयार है. पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की ओर से बयान में कहा गया है कि 9वीं समीक्षा के लिए सभी काम पूरे किए जा चुके हैं और पाकिस्तान सरकार आईएमएफ के साथ सहमत अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. 


बेलआउट को लेकर आईएमएफ अधिकारी ने किया समर्थन 


बयान में कहा गया है कि चर्चा में आर्थिक और वित्तीय नीतियां, सुधार और चल रहे आईएमएफ कार्यक्रमों को लागू करने की पहल शामिल हैं. आईएमएफ में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एंटोनेट मोनिसो सायह ने साथ काम करने पर भरोसा जताया है और जल्द ही हस्ताक्षर हो सकते हैं. पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को समय से पूरा कर लिया गया है. 


पाकिस्ताान में इन चीजों पर भारी टैक्स 


आईएमएफ के 6.5 बिलियन डॉलर के कर्ज से फंड को अनलॉक करने के लिए पाकिस्तान ने देश में भारी टैक्स लगाए हैं. इलेक्ट्रिकसिटी पर लोग ज्यादा टैक्स भर रहे हैं. इसके साथ ही 25 साल के हाई ब्याज दरों के साथ कई नीतिगत उपायों को लागू किया है. 


ये भी पढ़ें


DGGI Notice: महंगा पड़ा ये काम! HDFC बैंक और पॉलिसी बाजार जैसी कंपनियों को नोटिस, हजारों करोड़ की टैक्स चोरी का मामला