Jugaad Viral Video: वर्तमान समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल दुनियाभर में होने के कारण इसका जाल बहुत बड़ा हो गया है. जिसमें आए दिन हमें कई वीडियो हमारे सामने आते हैं, जिन्हें देख हमें काफी हैरानी होती है. फिलहाल हैरतअंगेज और अनोखे कारनामे से भरे वीडियो के अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स कई फनी और जुगाड़ू वीडियो को देखना पसंद करते हैं. जिनमें लोगों की क्रिएटिविटी को देख सभी को हैरानी होती है.


आमतौर पर कुछ स्मार्ट लोगों को किसी भी समस्या का हल चुटकी में अपनी अनोखी क्रिएटिविटी से करते देखा जाता है. आम भाषा में इस क्रिएटिविटी को जुगाड़ कहते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक जुगाड़ू वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स के चेहरे खिल गए हैं. वीडियो में एक शख्स कार के अंदर चार्जिंग के लिए मोबाइल स्टैंड के नहीं होने पर उसका जुगाड़ निकालते देखा जा रहा है.






चार्जिंग स्टैंड का बनाया जुगाड़


दरअसल आज के समय में कई तरह के गैजेट्स आ गए हैं, जो इंसानों का काम काफी आसान कर रहे हैं. ऐसे में इन गैजेट्स की आदत सी पड़ गई है. कार के अंदर यात्रा के समय मोबाइल को चार्ज करने की सुविधा होती है. फिलहाल कार में मोबाइल को रखने के लिए एक स्टैंड भी होता है. ऐसे में जब एक यात्री को कार के अंदर चार्जिंग के लिए मोबाइल स्टैंड नहीं मिलता है, तो वह अपनी चप्पल को ही कार के डैश बोर्ड से लगाकर उसे स्टैंड की तरह इस्तेमाल में लेता है.


जुगाड़ देख यूजर्स हुए खुश


इस शानदार जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर सामने आया है. जिसे ielts.mehkma नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2 लाख 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं इसे 4 मिलियन तकरीबन 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट कर लिखा कि हवाई चप्पल का एक अलग इस्तेमाल. दूसरे यूजर ने लिखा भारत का टैलेंट बाहर नहीं जाना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा कि जुगाड़ू इंडियन है भाई.


यह भी पढ़ेंः शरारती अंदाज में बच्ची ने सुनाई पत्नी पर कविता, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी