Larry Ellison Networth: ओरैकल कॉर्प के तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी ने सह-संस्थापक लैरी एलिसन को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में पहले स्थान पर पहुँचा दिया है. पहली बार उन्होंने एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अमेरिकी समयानुसार बुधवार सुबह लैरी एलिसन की संपत्ति बढ़कर 393 अरब डॉलर हो गई, जबकि एलन मस्क की संपत्ति 385 अरब डॉलर रही.
एक दिन में 101 अरब डॉलर का इजाफा
ओरैकल के शेयरों में रिकॉर्ड उछाल के चलते लैरी एलिसन की संपत्ति में सिर्फ एक दिन में करीब 101 अरब डॉलर की अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. 81 वर्षीय लैरी एलिसन अभी भी ओरैकल के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं. उनकी अधिकांश संपत्ति सॉफ्टवेयर उद्योग में निवेशित है.
इस साल ओरैकल के शेयरों में अब तक 45% की वृद्धि दर्ज हुई है. केवल बुधवार को ही कंपनी के शेयरों में 41% की जबरदस्त उछाल देखने को मिली, जो 1992 के बाद की सबसे बड़ी बढ़त है. इसके बाद ओरैकल का मार्केट वैल्यूएशन बढ़कर 947 अरब डॉलर तक पहुँच गया.
क्लाउड बिजनेस पर फोकस
विशेषज्ञों के अनुसार, ओरैकल के शेयरों में यह तेजी कंपनी के क्लाउड बिजनेस पर पूर्ण फोकस का नतीजा है, जिसने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है. गौरतलब है कि एलन मस्क पहली बार साल 2021 में दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में नंबर 1 बने थे और लंबे समय तक उन्होंने अपना दबदबा बनाए रखा.
कई बार ऐसा हुआ जब अमेज़न के जेफ बेजोस और एलवीएमएच के बर्नार्ड अरनॉल्ट ने उन्हें पीछे धकेला, लेकिन उतार-चढ़ाव के बावजूद मस्क फिर से शीर्ष स्थान पर लौटते रहे. पिछले एक साल से वह लगातार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए थे, लेकिन अब लैरी एलिसन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.
कौन हैं लैरी एलिसन?
अमेरिकी उद्यमी लैरी एलिसन का पूरा नाम लॉरेंस जोसेफ एलिसन है. उन्होंने ओरेकल कॉर्पोरेशन की स्थापना की थी. शिकागो यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले एलिसन ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. साल 1977 में उन्होंने बॉब माइनर और एड ओट्स के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लेबोरेट्रीज (Software Development Laboratories) की स्थापना की, जो बाद में दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी ओरेकल कॉर्पोरेशन बन गई.
ये भी पढ़ें: और बढ़ीं अनिल अंबानी की मुश्किलें, बैंक फ्रॉड केस में ईडी ने दर्ज किया नया केस