PM Modi Appeal To Boycott Foreign Products: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशी सामानों के बहिष्कार की जोरदार अपील करते हुए देश की जनता से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सेनाओं के भरोसे नहीं बल्कि उसमें आम जनभागीदारी की भी बहुत जरूरत है. उन्होंने इशारों में चीन-अमेरिका को कड़ा मैसेज देते हुए विदेशी सामानों के ऊपर से अपनी निर्भरता को खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि अगर देश की इकोनॉमी को तीन नंबर पर लेकर जाना है तो विदेशी सामानों का बायकॉट करना होगा.
खत्म करना होगा विदेशी सामानों से निर्भरता
अपने गृह नगर के दौर पर गए पीएम मोदी ने गांधी नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि आज छोटी आंखों वाले गणेश जी भी विदेशों से आ रहे हैं, जिनकी आंखें भी नहीं खुलती है. उन्होंने होली पर आने वाले रंग और पिचकारी का जिक्र कर चीन पर परोक्ष रुप से निशाना साधा, जिसका सामान भारतीय बाजार में अटे पड़े हैं.
बायकॉक की इस अपील के बीच पीएम मोदी ने कहा कि विदेश सामानों से चाहे कितना भी मुनाफा क्यों न हो, गांव-गांव जाकर व्यापारियों को ये शपथ दिलवानी होगी कि वे विदेशी चीज को नहीं बेचेंगे.
घर आने वाले सामानों की बनाएं लिस्ट
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए एक नागरिक होने की वजह से आप सभी को एक काम करना है और वो ये कि अपने घर जाकर सबसे पहले लिस्ट बनाएं कि सुबह से लेकर शाम तक आपके यहां पर कितनी विदेशी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है.
उन्होंने कहा कि टूथपेस्ट से लेकर कई विदेश चीजें लोगों के घर में घुस गई है, ऐसे में अगर देश को बढ़ाना और बचाना हो तो ऑपरेशन सिंदूर की जिम्मेदारी सिर्फ सेनाओं की नहीं बल्कि 140 करोड़ देश के नागरिकों की भी है.
ये भी पढ़ें: इन दो बैंकों ने घटाई ब्याज दरें, आपके पॉकेट पर होगा इसका सीधा असर