ICICI Bank And HDFC Bank Cut FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के दो बैंक एचडीएफसी और आईसीआईसीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के ऊपर सेलेक्ट टेन्योर के लिए 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. संशोधित दरें आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 27 मई को लागू किया जाएगा जबकि एचडीएफसी इस नई दर को 23 मई से ही लागू कर चुका है.

आईसीआईसीआई के फिक्स्ड डिपॉजिट पर संशोधित दरें-

-  एक साल से लेकर 15 महीने तक के ब्याज दर को 6.70 प्रतिशत से कम करके 6.50 प्रतिशत किया गया है. - 15 महीने से लेकर 18 महीने तक के ब्याज दर 6.80 प्रतिशत में कटौती कर उसे अब 6.60 प्रतिशत कर दिया है.- 18 महीने से लेकर 2 साल तक पर ब्याज दर को 6.85 प्रतिशत से घटाकर 7.05 प्रतिशत कर दिया है.-2 साल 1 दिन से लेकर पांच साल तक पर ब्याज दर को 6.90 प्रतिशत के कम करके 6.75 प्रतिशत कर दिया है.-5 साल एक दिन से लेकर 10 साल तक पर पहले जहां 6.80 प्रतिशत ब्जाज दर था, उसे अब घटाकर 6.70 प्रतिशत कर दिया है.   एचडीएफसी के फिक्स्ड डिपॉजिट पर संशोधित दरें-

अप्रैल में एचडीएफसी बैंक की तरफ से 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती के बाद फिक्स्ड ब्जाज दरों में कटौती की गई है, जो इस प्रकार है.

-1 साल से लेकर 15 महीने तक पर ब्याज दर को घटाकर 6.60 प्रतिशत से 6.50 कर दिया गया है.-18 महीने से लेकर 21 महीने तक पर ब्याज दर को 7.05 प्रतिशत से कटौती कर 6.85 प्रतिशत कर दिया है.

इस नए संशोधन के बाद आमलोगों के लिए ब्याज दरें एचडीएफसी बैंक में अब 3.00 प्रतिशत से लेकर 6.85 प्रतिशत हो गई है, जबकि सीनियर सिटीजन को 3.50 प्रतिशत से 7.35 प्रतिशत के बीच ब्याज दिया जाएगा. सीनियर सिटीजन के लिए सबसे ज्यादा 15 से 21 महीने के बीच 7.35 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

दोनों ही बैंकों ने आमलोगों के मुकाबले सीनियर सिटीजन को दिए जाने वाले ब्याज दर को थोड़ा बढ़ाकर दिया है. इसके साथ ही, फिक्स्ड डिपॉजिट को समय से पहले तोड़कर पैसा वापस निकालने की भी इजाजत दी गई है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ से भारत की हो सकती है बल्ले-बल्ले, मार्केट के इन बड़े एक्सपर्ट्स ने कर दी भविष्यवाणी