Google Job Offer: ओपन विजन के फाउंडर अक्षय नरीसेट्टी ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि पिछले दो सालों में दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने उन्हें अपने साथ काम करने का कई बार ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने गूगल के जॉब ऑफर को ठुकरा दिया.

अक्षय ने एक्स पर दी बड़ी जानकारी

अक्षय ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, बीते दो सालों में मुझे गूगल की तरफ से कई बार जॉब ऑफर किया गया. दरअसल, OpenVisionEng में हमारी पूरी टीम को गूगल VR टीम में शामिल होने के लिए कहा गया था, जिसे हमने मना कर दिया. इसके बदले हमने पॉकेट बनाया. चेन्नई के SRM इंस्टीट्यूट से ग्रैजुएट अक्षय ने कहा कि यह जॉब ऑफर उन्हें उस समय किया गया, जब वह अपना खुद का स्टार्टअप डेपलप कर रहे थे. 

क्या है अक्षय नरीसेट्टी का 'पॉकेट'

अक्षय नरीसेट्टी का नेक्स्ट-जेन AI डिवाइस 'पॉकेट' एक बेहद एडवांस्ड AI वॉयस रिकॉर्डर है.  यह बातचीत को प्रभावशाली तरीके और सुरक्षा के साथ कैप्चर करने, उसे ट्रांसक्राइब और ऑर्गेनाइज करने के लिए डिजाइन किया गया है. 

अक्षय ने बताया कि गूगल के साथ उनका इंटरव्यू कुछ साल पहले हुआ था. उन्हें उस दौरान इंटरनेट संबंधी समस्याओं का लगातार सामना करते रहने के बाद पॉपुलर इंटरनेट आउटेज गेम डिनो को हैक करने का विचार आया था. उन्होंने ऐसा सिस्टम बनाया, जिससे Google का डिनो गेम डायनासोर माइक्रोकंट्रोलर के जरिए अपने आप जम्प करने लगा. अक्षय के इस हैक ने गूगल का ध्यान अपनी ओर खींचा और उन्हें कंपनी से जॉब का ऑफर आया. 

ये भी पढ़ें:

L&T चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे वाले बयान के पीछे छिपी कॉरपोरेट जगत की बड़ी चाल