Follow these Tips to Prevent UPI Fraud: पिछले 3 से 4 सालों में देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है. सरकार भी देश में डिजिटल इकॉनमी को मजबूत बनाने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रही है. डिजिटल इकॉनमी को मजबूत बनाने में यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस ( Unified Payments Interface) बहुत जरूरी रोल प्ले कर रहा है. आजकल बड़ी संख्या में लोग यूपीआई ऐप्स जैसे भारत पे, BHIM ऐप, फोन पे, पेटीएम आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं.


लेकिन, जैसे-जैसे यूपीआई पेमेंट के इस्तेमाल में बढ़ोतरी हो रही है वैसे-वैसे यूपीआई फ्रॉड (UPI Fraud) की घटनाओं में भी तेजी देखी जा रही है. पिछले कुछ सालों में साइबर अपराधी नई-नई तकनीक के जरिए लोगों के यूपीआई ऐप से डाटा चुराकर उनके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं. अगर आप भी यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाएं. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसके जरिए आप खुद को किसी तरह के फ्रॉड से सुरक्षित रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


यूपीआई ऐप यूज करते समय फॉलो करें ये 5 टिप्स-


1. हमेशा याद रखें कि कोई भी बैंक अधिकारी, टेलीकॉम ऑपरेटर या कंपनी आपको कॉल करके निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स नहीं पूछते हैं. इसके साथ ही भूलकर भी उनके साथ अपने यूपीआई आईडी या पिन शेयर न करें. किसी तरह के भ्रामक लिंक पर क्लिक करके अपनी निजी जानकारी न शेयर करें.


2. कोई भी व्यक्ति अगर आपको यूपीआई ऐप की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कॉल करके आपकी आईडी की जानकारी और पिन मांगता है तो उसे यह जानकारी न दें. ध्यान रखें केवाईसी कॉल पर अपडेट नहीं किया जा सकता है.


3. कई बार साइबर अपराधी आकर्षक डिस्काउंट के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. वह सस्ते शॉपिंग के ऑफर्स के लिंक शेयर करते हैं. इसके बाद जब आप उस लिंक पर क्लिक करके अपनी यूपीआई आईडी और पिन शेयर करते हैं तो आप ठगी के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में इस तरह के लुभावने ऑफर्स के लिंक पर क्लिक करने से पहले एक बार इसे क्रॉस चेक जरूर कर लें.


4. समय-समय पर अपने यूपीआई पिन को जरूर बदलते रहना चाहिए. इससे आपके पैसे सुरक्षित रहेंगे.


5. अपने यूपीआई को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए आप इसमें डेली लिमिट तय कर सकते हैं. इससे किसी तरह के फ्रॉड होने की स्थिति में आप बड़े नुकसान से बच जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


RBI RDG Scheme: केंद्रीय बैंक में खाता खोलकर पाएं सिक्योरिटी के साथ-साथ बेहतर रिटर्न का लाभ!


Credit Card Block: क्रेडिट कार्ड गुम हो जाने पर हो सकती है बड़ी परेशानी, इस तरह कराएं ब्लॉक