नई दिल्लीः 11 और 12 मई को स्नैपडील की अनबॉक्स धमाका सेल चल रही है जिसमें ये ई-कॉमर्स कंपनी ग्राहकों को प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर दे रही है. कंपनी घरेलू, फैशन, इलेक्ट्रोनिक्स और घर के कई यूटिलिटी सामान पर कंपनी 70 फीसदी तक की छूट दे रही है. इस समय अमेजन डॉटइन पर ग्रेट इंडिया सेल भी सेल चल रही है जिसमें कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर के जरिए सस्ते प्रोडेक्ट्स दे रही है. इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी 14 से 18 मई के बीच सेल चालू करेगी. आपको बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनियों के सेल के दिनों में उनका सामान्य ट्रैफिक और खरीदारी काफी बढ़ जाती है.


Sponsored: एमेजन.इन पर ग्रेट इंडिया सेल, आईफोन, स्मार्टफोन, फ्रिज-राउटर और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट



हालांकि स्नैपडील को लेकर कई दिनों से चर्चाएं चल रही हैं कि इसे इसकी कॉन्पीटीटर कंपनी स्नैपडील को बेचा जा सकता है. ये सौदा अगले कुछ हफ्तों में पूरा हो सकता है. इसको लेकर कई दिनों से बैठकों और स्ट्रेटेजिक बातचीत चल रही है.


फ्लिपकार्ट को अगले हफ्ते शुरू हो रही ‘बिग 10’ सेल के दौरान अपने शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर खरीद-फरोख्त में 5 गुना बढ़त होने की उम्मीद है. कंपनी इस सेल को अपने 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 14 से 18 मई के बीच लाने वाली है और यह उसकी ‘बिग बिलियन डेज’ सेल से अलग है.


कंपनी की डायरेक्टर स्मृति रविचंद्रन ने कहा, ‘‘हम कई महीनों से इस सेल की तैयारी कर रहे हैं. यह हमारे लिए बड़ा मौका है. इस सेल के दौरान हमें अपने शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर अन्य दिनों के मुकाबले में 5 गुना ज्यादा लेनदेन होने की उम्मीद है.’’ उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनी ने अपने ऑपरेशनल और लॉजिस्टिक मॉडल का विस्तार किया है ताकि सप्लाई को आसान और सुविधापूर्ण बनाया जा सके.


जानें अमेजन की ग्रेट इंडिया सेल के शानदार ऑफर्स के बारे  में



Sponsored: एमेजन.इन पर ग्रेट इंडिया सेल, आईफोन, स्मार्टफोन, फ्रिज-राउटर और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट


Sponsored: अमेज़न.इन ग्रेट इंडिया सेल शुरू, आपके लिए हैं बेहद आकर्षक ऑफर