Online Cyber Safety Tips: कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से देश में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) का दौर तेजी से बढ़ा है. लोग ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) से लेकर डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में साइबर अपराधी (Cyber Criminal) भी इसका खूब फायदा उठा रहे हैं. पिछले दो तीन सालों में साइबर अपराध में लगातार तेजी देखने को मिली है.


इन साइबर अपराधों में सबसे कॉमन तरीका है फर्जी स्कीम (False Scheme) का लालच देना. जालसाज लोगों को कई तरह की फर्जी स्कीम का लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं. वह लोगों को एट्रैक्टिव स्कीम (Attractive Scheme) और ज्यादा रिटर्न (Less Investment More Return) का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. इन स्कीम्स को पॉन्जी स्कीम. तो चलिए जानते हैं उन पॉन्जी स्कीम के बारे में-


पॉन्जी स्कीम क्या है?
पॉन्जी स्कीम (Ponzi scheme) के द्वारा लोगों को कम निवेश में ज्यादा रिटर्न का लालच दिया जाता है. यह निवेश अक्सर कम समय और ज्यादा मुश्किल होता है. रिटर्न शुरुआती निवेशकों (Investors) को बाद के निवेशकों के फंड से दे दिया जाता है, न कि किसी असल मुनाफे को कमाने पर. इसके साथ ही स्कीम जारी रखना नए निवेशकों पर पैसे लगाने पर निर्भर करता है.


ये भी पढ़ें: SBI के ग्राहक अब खुद कर सकेंगे अपना डेबिट कार्ड Pin जेनरेट, बस करना होगा ये छोटा सा काम


इन सेफ्टी टिप्स को फॉलो करके बचा सकते हैं अपने पैसे-
-उन स्कीम्स पर विशेष ध्यान दें जो कम समय में आपको बेहतर रिटर्न (More Return) का वादा कर रही है.
-किसी भी स्कीम में पैसा लगाने से पहले इस बात को अच्छी तरह से चेक कर लें कि आपके पास उस स्कीम की लिखित डिटेल (Writing Detail) हो. पूरी तरह से समझने के बाद ही इसमें कुछ बदलाव करें.
-इसके साथ ही स्कीम में पैसे लगाने से पहले आप निवेशक से जरूर संपर्क करें और स्कीम का पूरा बैकग्राउंड (Checking of Scheme Background) को चेक कर लें. -इसके साथ ही यह भी देख लें कि सिक्योरिटीज बेचने के लिए उनके पास लाइसेंस मौजूद है या नहीं. इसके साथ ही आप इन इसे लोकल रेगुलेटर से चेक करा लें.
-अगर आपने पहले स्कीम में निवेश किया है और दोबारा आप पर निवेश करने का दवाब है तो लोकल रेगुलेटर (Local Regulator) से इसे जरूर चेक कराएं.
-इसके साथ ही निवेश से पहले किसी भी थर्ड पार्टी की सलाह जरूर लें. लाइसेंस फाइनेंशियल एडवाइजर (Financial Advisor) की भी सलाह ले सकते हैं.
-हमेशा केवल सेबी रजिस्टर्ड (SEBI Standard) या ऑथराइज्ड मध्यस्थ के साथ काम करें.
-आजकल बहुत सी कंपनियां ऑनलाइन निवेश कर रही है लेकिन, बिना ऑफिस वाली कंपनी का बैकग्राउंड जरूर चेक कर लें.
-किसी अनजान मेल में निवेश, नौकरी के ऑफर या निजी जानकारी मांगी है तो इसे भूलकर भी जवाब ना दें.
-भ्रामक मेल और रातों रात अमीर बनने वाले स्कीम्स से बचकर रहें. 


ये भी पढ़ें: Post Office Rules: पोस्ट ऑफिस के नियमों में हुआ यह बड़ा बदलाव, बिना पासबुक नहीं कर सकेंगे यह जरूरी काम