ONGC Oil Blocks: कच्चे तेल के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भारत को बड़ी सफलता मिली है. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी ओएनजीसी को मुंबई ऑफशोर रीजन में अरब सागर में दो तेल और गैस के कुएं को खोजने में सफलता मिली है. कंपनी ने कहा है कि उसने इस खोज की जानकारी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन  (DGH) और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को दे दी है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ओएनजीसी को इस खोज के लिए बधाई दी है. 


ओएनजीसी ने मुंबई ऑफशोर रीजन में ओएएलपी (Open Acreage Licensing Policy) के तहत जो पहला तेल और गैस का कुंआ का भंडार खोजा है उसे अमृत (AMRIT) का नाम दिया है. वहीं दूसरे एक्सप्लोरेशन ब्लाक में खोज को मूंगा (Moonga) का नाम दिया गया है. ओएनजीसी ने बताया कि तेल और गैस के इन दोनों को खोज का विस्तार से आकंलन किया जा रहा है. 






ओएनजीसी ने कहा कि इन खोजों के साथ हाल के वर्षों में नई खोज करके कंपनी ने ओएएलपी ब्लॉकों में अपनी प्रभावशाली लकीर जारी रखी है.  ओएनजीसी में डायरेक्टर एक्सप्लोरेशन सुषमा रावत ने कहा कि ओएएलपी एक और ओएएलपी तीन राउंड में इन उल्लेखनीय निष्कर्षों के साथ कंपनी भारत के हाइड्रोकार्बन रिसोर्सेज की विशाल क्षमता को अनलॉक करने के लिए अपनी एक्सप्लोरेशन प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. 






ओएनजीसी ने कहा कि उसने जीयोलॉजिकल डेटा का विश्लेषण किया है और ओएएलपी ब्लॉकों के भीतर पर्याप्त तेल और गैस भंडार की सफलतापूर्वक पहचान करने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी की तैनाती की है. बहरहाल भारत के लिए ये राहत की खबर है जिसे अपने खपत का 80 फीसदी कच्चा तेल आयात करना पड़ता है. नई खोज के चलते आयात में कमी आ सकती है तो विदेशी मुद्रा की भई बचत होगी. 


ये भी पढ़ें 


Adani Group: 13 मई का दिन अडानी समूह के लिए बेहद अहम, 3 कंपनियों की बोर्ड बैठक में 5 बिलियन डॉलर तक फंड जुटाने पर लग सकती है मुहर