ONDC Sell Tomatoes: पिछले कुछ महीनों से भारत में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आम लोगों को टमाटर की महंगी कीमत से राहत देने के लिए सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर्म डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ने सस्ते टमाटर ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है. सरकार की यह कोशिश का असर दिख रहा है और केवल एक हफ्ते के समय में ONDC ने 10,000 किलो से अधिक टमाटर रियायती दरों यानी 70 रुपये किलो पर बेच दिया है.


ONDC के चीफ टी कोशी ने इस मामले पर मनीकंट्रोल से बात करते हुए जानकारी दी है कि दिल्ली में पिछले छह दिनों में ONDC ने कुल 10,000 किलो टमाटर की ब्रिकी की है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की स्थापना के बाद से पहली बार है कि इसे 11 लाख से अधिक ऑर्डर मिले हैं.


पेटीएम के जरिए हुई बड़ी बिक्री


हाल ही में ONDC ने पेटीएम के साथ साझेदारी करके टमाटर बेचना शुरू किया है. इसके बाद से ही इसे बड़ी संख्या में आर्डर मिल रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कुल टमाटर की हुई बिक्री में से 60 फीसदी हिस्सा पेटीएम के जरिए ही आया है. दिल्ली एनसीआर में पेटीएम के जरिए ONDC ने 6,000 किलो टमाटर बेचे हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि दिल्ली में फिलहाल टमाटर का खुदरा दाम 150 से 180 रुपये किलो है. वहीं नोएडा में यह 200 से 220 रुपये किलो के बीच में मिल रहा है. ऐसे में अगर आप भी सस्ते रेट पर टमाटर खरीदना चाहते हैं तो पेटीएम, Magicpin, My Store आदि से खरीद सकते हैं. हम आपको ऑनलाइन सस्ते टमाटर ऑर्डर करने के प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


पेटीएम ऐप के जरिए इस तरह ऑर्डर करें टमाटर-


1. इसके लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप ओपन करें और इसमें ONDC Food को खोजें.
2. इसके बाद आपको इसमें Paytm से ONDC का पेटीएम दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
3. इस पेज पर आपको वह सभी स्टोर्स के विकल्प दिखेंगे. यह ऑप्शन आपके डिलीवरी स्थान के हिसाब से ही होंगे.
4. इसके बाद आपको टमाटर को ऑर्डर को यहां डें और अपना डिलीवरी एड्रेस और पेमेंट के प्रोसेस को पूरा कर दें.


Magicpin से इस तरह घर पर मंगवाए टमाटर-


1. इसके लिए सबसे पहले Magicpin ऐप को डाउनलोड करें.
2. यहां आप Tomatoes from NCCF के विकल्प को चुनें.
3. यहां भी आपको पिन कोड के अनुसार वह स्टोर दिखेंगे जहां से आप टमाटर खरीद सकते हैं.
4. इसके बाद अपने डिलीवरी एड्रेस और पेमेंट के प्रोसेस को पूरा करें.


एक बार कितना टमाटर मंगवा सकते हैं-


ध्यान रखें कि ONDC के जरिए ग्राहक एक हफ्ते में केवल 2 किलो टमाटर ही मंगवा सकते हैं. इसके साथ ही होम डिलीवरी करने पर भी आपको अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा. ऐसे में केवल 140 रुपये में दो किलो टमाटर आपके घर तक पहुंचाएंगे. ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए आप लंबी-लंबी लाइनों से भी बच सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत में उछाल, नोएडा से लेकर जयपुर तक बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें