Ola To layoff: ऐप बेस्ड ट्रैवल एग्रीगेटर कंपनी ओला (Ola) अपने 1,000 मौजूदा एम्पलॉयज (Employees) को नौकरी से निकालने की तैयारी में है. पहले ये खबर आई थी कि कंपनी 400 से 500 लोगों को नौकरी से निकालने पर विचार कर रही है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब करीब 1,000 लोगों को नौकरी से निकाला जा सकता है. जिन एम्पलॉय को नौकरी से निलाना जाना है उन्हें कंपनी ने खुद इस्तीफा देने के लिए कह दिया है. 


वहीं कई कर्मचारी अभी तक सलाना वेतन बढ़ोतरी (Annual Salary Hike) का इंतजार कर रहे हैं. जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाना है उनके इस्तीफा देने का कंपनी इंतजार कर रही है इस वजह से इस वर्ष का इंक्रीमेंट अभी होल्ड पर है. ओला में रिट्रक्चरिंग का कार्य चल रहा है जो अभी जारी रह सकता है. एक तरफ कंपनी 1,000 एम्पलॉयज को नौकरी से निकालने जा रही है वहीं दूसरी तरफ अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस (Electric Mobility Business) के लिए लोगों की हायरिंग करने में जुटी है. कंपनी का बड़ा फोकस अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस पर है. 


ओला मोबिलिटी, हाइपरलोकल, फिनटेक और यूस्ड कार बिजनेस के लिए लोगों की हायरिंग कर रही है. ओला  Lithium-ion बैटरी सेल और इलेक्ट्रिक कार ( Electric car) की मैन्युफैकटरिंग करने की तैयारी में है. कंपनी कार मैन्युफैकचरिंग और सेल डेवलपमेंट के लिए 800 नए लोगों की हायरिंग करने की योजना बना रही है. कंपनी जितने लोगों को नौकरी से निकाल रही है उससे ज्यादा हायरिंग करने की योजना पर काम कर रही है. 


बहरहाल हाल के दिनों में बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियों ने लोगों को नौकरी से निकाला है. इससे पहले देश के एडटेक कंपनियों ने भी लगातार अपने कर्मचारियों की छंटनी  की है. जिसमें ऑनलाइन लर्निंग सर्विसेज फर्म Byju's ने अपने अलग अलग ग्रुप कंपनियों से बड़ी संख्मेंया में लोगों को नौकरी से निकाला है. इन कर्मचारियों में फुल-टाइम से लेकर कॉंट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल थे. 









ये भी पढ़ें-


Flight Offers: केवल 1499 रुपये में करें फ्लाइट से सफर! सीमित समय ही उठा सकेंगे ऑफर का फायदा


Power Supply: क्या देश में अब भी है बिजली की कमी? जानिए सरकार ने संसद में क्या जवाब दिया