Ola Layoff 2023 Update: देश और दुनिया में कई कंपनियां बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से बाहर करने में जुटी हुई हैं. मालूम हो कि, ट्विटर (Twitter), मेटा (Meta), एमेजॉन (Amazon) के बाद अब कुछ भारतीय कंपनियों ने भी कर्मचारियों की छंटनी करनी शुरू कर दी है. देश की राइड हेलिंग कंपनी ओला (OLA) ने अपने कर्मचारियों की छंटनी करनी शुरू कर दी है. जानिए कितने लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.


200 कर्मचारियों की छंटनी शुरू 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ओला कैब्स (Ola Cabs), ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) और ओला फाइनेंशियल सर्विसेज वर्टिकल (Ola Financial Services Vertical) से 200 कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. छंटनी की यह घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी. ओला कंपनी का कहना है कि वह अपने ऑपरेशन को एक जगह पर लेकर आ रही है, जिसके चलते फालतू खर्चों को कम करने और एक मजबूत स्ट्रक्चर का निर्माण करने के लिए कंपनी रीस्ट्रक्चरिंग कर रही है.


जानिए कंपनी कैब ने क्या कहा 


ओला कंपनी का कहना है कि ओला में लगभग 2000 इंजीनियर हैं और अगले 18 महीनों में इंजीनियरिंग टैलेंट पूल को 5,000 तक बढ़ाने वाली है. ओला कैब्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) द्वारा संचालित कंपनी के मुख्य राइड-हेलिंग व्यवसाय में लगभग 1,100 कर्मचारी हैं. इसके पहले एक रीस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज में कंपनी के प्रोडक्ट, मार्केटिंग, सेल्स, सप्लाई, टेक, बिजनेस और ऑपरेशन वर्टिकल्स में कर्मचारियों को प्रभावित कर दिया था, जिससे लगभग 500 कर्मचारी प्रभावित हुए थे.


जल्द होगी इंजीनियरों की भर्ती 


वही दूसरी ओर ओला (OLA) ने हाल ही में अपने पुराने वाहन व्यवसाय ओला कार के साथ-साथ अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस, ओला डैश को बंद कर दिया. कंपनी अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और कार वर्टिकल पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहती है, जिसके लिए इन बिजनेस को बंद कर दिया है. ओला ने 5,000 नए इंजीनियरों की नियुक्ति की योजना बनाई, क्योंकि यह नए इंजीनियरिंग वर्टिकल को दोगुना करने की योजना है.


यह भी पढ़ें- India G20 Summit: आईएमएफ प्रमुख ने कहा- आर्थिक सुस्ती के बावजूद दुनिया को भारत के जी-20 नेतृत्व पर पूरा भरोसा