OLA Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के आईपीओ के लिए काफी समय से चर्चा चल रही हैं और अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के लिए डायरेक्ट हेड हियरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) इसी महीने फाइल किया जा सकता है. ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ अगले साल बाजार में आ सकता है. ये आईपीओ फ्रेश इक्विटी शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल शेयरों का कॉन्बिनेशन होगा. इसी साल अक्टूबर 2023 में कंपनी ने इक्विटी और डेट के जरिए 3200 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है.


20 साल के बाद भारत में किसी ऑटो निर्माता का आईपीओ आएगा


ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ आने की खबरों पर संशय खत्म होता दिख रहा है और माना जा रहा है कि साल 2024 की शुरुआत में इसका आईपीओ बाजार में एंट्री करेगा. भारत में किसी ऑटोमोबाइल निर्माता कपंनी का ये आईपीओ 20 साल से ज्यादा समय के बाद आएगा. इससे पहले आखिरी बार साल 2003 में मारुति सुजुकी (तब की मारुति उद्योग) के आईपीओ ने भारतीय शेयर बाजार में कदम रखे थे.


1 बिलियन डॉलर होगा ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ का साइज


कंपनी की समय-समय पर दी गई जानकारी के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 8500 करोड़ रुपये या 1 बिलियन डॉलर का होने वाला है. ये देश में किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑटो मेकर का पहला आईपीओ होगा. इस ईवी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी का आईपीओ 1 बिलियन डॉलर के साइज के साथ देश के टॉप 15 आईपीओ में शामिल होगा.


ओला ने खुद को पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनाया 


इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आईपीओ के लिए तैयारियों की योजना के तहत एक बड़ा बदलाव भी किया है. बदलाव के बाद ओला इलेक्ट्रिक अब एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं रही, बल्कि उसने खुद को अब पब्लिक लिमिटेड कंपनी में तब्दील कर दिया है. इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक का आधिकारिक नाम भी बदला है. पहले कंपनी का नाम ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड था जो बदलकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड हो गया है.


ओला इलेक्ट्रिक में कॉरपोरेट रीस्ट्रक्चरिंग हुई


ओला इलेक्ट्रिक ने प्राइवेट लिमिटेड से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदलने के बारे में शेयर बाजारों को नवंबर 2023 में जानकारी दी थी. ओला इलेक्ट्रिक के मालिक भाविश अग्रवाल कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चरिंग के तहत ये काम कर चुके हैं. 


कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल योजना क्या है


भाविश अग्रवाल ने जुलाई में दिए गए एक इंटरव्यू में ये साफ किया था कि ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ इसी साल लाया जा सकता है. उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स और शानदार बिक्री आंकड़ों को इसकी वजह बताया था. भाविश अग्रवाल ने साल 2023 के आखिर तक एक मोटरबाइक लॉन्च करने और साल 2024 में बैटरी पावर्ड कार को बाजार में उतारने की योजना के बारे में भी कहा था. हालांकि अभी ऐसा होता नहीं दिख रहा है.


ओला के नतीजे नहीं रहे शानदार- बदली स्थिति


सूत्रों के मुताबिक ओला ने साल 2023-2025 के बिक्री के लक्ष्य को घटाकर आधा कर दिया है. ओला के फाइनेंस से जुड़े डॉक्यूमेंट की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने मुनाफा हासिल करने के लक्ष्य की डेडलाइन में भी बदलाव कर दिया है. कंपनी ने साल 2023-24 की बिक्री का जो अनुमान पहले रखा था उसमें 66 फीसदी तक की कटौती कर दी गई है. वहीं डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक ओला इलेक्ट्र्क ने अब अपने को प्रॉफिटेबल कंपनी बनने के लक्ष्य को एक साल आगे खिसका दिया है यानी ये टार्गेट साल 2024-25 तक हासिल हो पाएगा. 


रॉयटर्स की खबर के मुताबिक मिली जानकारी


रॉयटर्स की हाल ही में आई एक खबर के मुताबिक ये जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक इंटरनल डॉक्यूमेंट में चालू वित्त वर्ष की अवधि के लिए ओला इलेक्ट्रिक का रेवेन्यू टार्गेट अब 591 मिलियन डॉलर है, जबकि पहले का टार्गेट 1.55 बिलियन डॉलर था. मई 2023 में भारत सरकार ने बिना कोई स्पष्टीकरण दिए ई-स्कूटर खरीदने वालों के लिए मौजूदा कैश इंसेटिव में कटौती कर दी थी. ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने उस समय कहा था कि इस कदम से 'वॉल्यूम पर कोई असर नहीं पड़ेगा'. हालांकि ऐसा लग रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक को आने वाले समय में चुनौती झेलनी पड़ेगी और इसीलिए राजस्व लक्ष्य में लगभग 60 फीसदी की कटौती की गई है. 


ओला इलेक्ट्रिक का कारोबार


ओला इलेक्ट्रिक मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के फील्ड में काम करती है और इसकी अगले साल बैटरी पावर्ड कार के साथ इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार सेगमेंट में उतरने की भी तैयारी है.


ये भी पढ़ें


Viksit Bharat @2047: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाया भारत को विकसित देश बनाने का प्लान, पोर्टल भी हुआ लॉन्च