Compressed Biogas: केंद्रीय पेट्रोलियम और नैचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि कंप्रेस्ड बायोगैस के इस्तेमाल को तेजी से बढ़ाने पर काम हो रहा है. इसके जरिए भारत को घरेलू सूत्रों से उत्पादित ऊर्जा के जरिए अपनी एनर्जी की जरूरतों को पूरा करने में बड़ी मदद मिलेगी. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि 4जी कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट्स पहल ही कमीशन हो चुके हैं. 


भारत की एनर्जी जरूरतों का बड़ा हिस्सा आयात से होता है पूरा 


कंप्रेस्ड बायोगैस की ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार ने साल 2024-25 तक 5000 कमर्शियल कंप्रेस्ड बायोगैस के प्लांट स्थापित करने की योजना है. इनके जरिए 1.5 करोड़ मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायो गैस का उत्पादन करने की योजना है. इस सीबीजी के जरिए देश में इस्तेमाल हो रही अन्य गैस को रिप्लेस करने की योजना है.


46 सीबीजी प्लांट पहले ही कमीशंड- हरदीप सिंह पुरी


पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये भी कहा कि 46 सीबीजी प्लांट पहले ही कमीशन हो चुके हैं और इनके जरिए कंप्रेस्ड बायो गैस की बिक्री 100 रिटेल आउटलेट के जरिए हो रही है.


क्या है कंप्रेस्ड बायोगैस


कंप्रेस्ड बायो गैस और सीबीजी एक जैविक ईंधन है और ये कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) की तरह ही है क्योंकि ये दोनों कंप्रेस्ड मीथेन हैं. हालांकि कंप्रेस्ड बायो गैस कृषि अपशिष्ट यानी एग्रीकल्चर वेस्ट से बनती है. साफ तौर पर सीबीजी प्लांट्स की संख्या बढ़ने से देश की नैचुरल गैस के ऊपर निर्भरता कम होगी.


कंप्रेस्ड बायो गैस के बारे में और जानें


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 16 जून, 2015 को सीएनजी के वैकल्पिक संघटक के रूप में मोटर वाहनों में बायो-कम्प्रेस्ड प्राकृतिक गैस (बायो सीएनजी) के इस्तेमाल की अनुमति दी थी. भारत में कई सोर्स के तहत CBG उत्पादन की क्षमता का अनुमान 370 MMT बायोमैनुर जनरेशन के साथ 62 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) तक है. कम्प्रेस्ड बायो गैस का प्रोडक्शन एग्रीकल्चर वेस्ट, कीचड़, गन्ने के मड, गोबर और अन्य श्रोत से किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Closing: आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट के चलते 500 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 120 अंक नीचे हुआ क्लोज