Stock Market Closing On 21 May 2024: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में उठापटक के बाद भारतीय शेयर बाजार फ्लैट क्लोज हुआ है. लेकिन मेटल्स एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. मिडकैप स्टॉक में भारी खरीदारी की बदौलत मिफ्टी का मिडकैप इंडेक्स पहली बार 52,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. बीएसई का मार्केट कैप ऐतिहासिक हाई पर क्लोज हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 52 अंकों की गिरावट के साथ 73,953 अंकों पर क्लोज हुआ है जबकि निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


बीएसई का मार्केट कैप ऐतिहासिक हाई पर 


शेयर बाजार में कई सेक्टर्स के स्टॉक्स में तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. बीएसई मार्केट कैप 414.58 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 412.35 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 2.23 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.  


सेक्टर का हाल 


आज के कारोबारी सत्र में मिडकैप स्टॉक्स के इंडेक्स निफ्टी मिडकैप ने इतिहास रच दिया. निफ्टी मिडकैप पहली बार 52,000 के आंकड़े के पार जाकर क्लोज हुआ है. हालांकि स्मॉल कैप इंडेक्स में गिरावट रही. पर आज के सेशन में एनर्जी, मेटल्स, ऑयस एंड गैस, कमोडिटी, फार्मा और ऑटो स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. जबकि आईटी बैंकिंग, एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.  सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 स्टॉक्स तेजी के साथ और 17 गिरकर बंद हुए. 


चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 


तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें टाटा स्टील 3.69 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 3.68 फीसदी, पावर ग्रिड 2.71 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.65 फीसदी, एनटीपीसी 1.50 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.20 फीसदी, एसबीआई 1.18 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.71 फीसदी, टाइटन 0.42 फीसदी, एचसीएल टेक 0.27 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.20 फीसदी, सन फार्मा 0.08 फीसदी, रिलायंस 0.08 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि नेस्ले 1.37 फीसदी, मारुति 1.03 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.85 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


SBI चेयरमैन पद के लिए इंटरव्यू को अचानक FSIB ने किया स्थगित, नई सरकार के गठन के बाद होगी तारीख तय