प्रमुख घरेलू शेयर बाजार एनएसई इंडिया के लिए दिन की शुरुआत ठीक नहीं रही है. सोमवार को कारोबार के शुरुआती घंटों में एनएसई इंडिया की वेबसाइट डाउन हो गई. हालांकि वेबसाइट डाउन होने से ट्रेड सेटलमेंट पर असर नहीं हो रहा है.


यूजर्स को मिले ये एरर


एनएसई इंडिया की वेबसाइट ओपन करने पर यूजर्स को एरर मैसेज ‘An error occurred while processing your request. Reference #97.c6952f17.1702879427.675bc23’ मिलता रहा.




सोशल मीडिया पर रिएक्शन


एनएसई इंडिया की वेबसाइट डाउन होने से परेशान कई यूजर ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा कि जब भी बाजार में काफी उथल-पुथल होती है, एनएसई इंडिया काम करना बंद कर देता है. यूजर ने दावा किया कि एनएसई इंडिया की वेबसाइट शेयर बाजार के ओपन होने के बाद से ही एरर शो कर रही है. वहीं एक अन्य यूजर ने भी इसी तरह की आपत्ति व्यक्त की. यूजर ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि इस तरह से बड़े प्लेयर्स को पोजिशन एडजस्ट करने का समय मिल जाता है.




सात सप्ताह से बाजार में रैली


घरेलू बाजार पिछले सात सप्ताह से लगातार रैली दर्ज कर रहा है. इस रैली में एनएसई के नाम कई नए रिकॉर्ड आए हैं. इस महीने पहली बार एनएसई इंडिया पर लिस्टेड सभी कंपनियों का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया. एनएसई के कई सूचकांक अभी अपने लाइफाटाइम हाई लेवल पर चल रहे हैं.


इस तरह चढ़ा है बाजार


पिछले सात सप्ताह के दौरान एनएसई का मुख्य सूचकांक एनएसई निफ्टी 50 पहली बार 21 हजार अंक के पार निकला है. शुक्रवार को इसने 21,492.30 अंक का नया लाइफटाइम हाई बनाया था. पिछले सात सप्ताह के दौरान सूचकांक में 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.


आज बाजार पर दिख रहा दबाव


आज के कारोबार में बाजार कुछ डाउन चल रहा है. शुक्रवार को एनएसई निफ्टी शानदार तेजी के बाद 21,456.65 अंक पर बंद हुआ था. आज इसने कारोबार की शुरुआत नुकसान के साथ 21,434.80 अंक पर की. दोपहर के 12 बजे तक एनएसई इंडिया की वेबसाइट सही नहीं हो पाई थी और निफ्टी मामूली 3 अंक नीचे 21,450 अंक के पास कारोबार कर रहा था.


ये भी पढ़ें: इस सप्ताह यहां मिल सकता है कमाई करने का मौका, एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं शेयर