NSE Chitra Ramkrishna Update: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) की पूर्व एमडी सीईओ चित्रा रामकृष्णा (Chitra Ramkrishna) के कार्यकाल के दौरान सामने आए अनियमितताओं (Irregularities) की जांच की जा सकती है. केंद्र सरकार इस मामले की मल्टी एजेंसी जांच (Multi Agency Probe) की इजाजत दे सकती है. दरअसल सरकार का यह मानना है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) को लेकर सेबी (SEBI) की जो जांच रिपोर्ट आई है उसके बाद इसकी जांच जरूरी हो जाती है. 


माना जा रहा है कि सीबीआई (Central Bureau Of Investigation),  सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) या फिर किसी अन्य एजेंसियों द्वारा इस पूरे मामले की जांच करा सकती है. आपको बता दें इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) द्वारा पहले ही मामले में कार्यवाही शुरू की जा चुकी है. गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने चित्रा रामकृष्णा ( Chitra Ramkrishna)और आनंद सुब्रमण्यन ( Anand Subramanian) और उनकी पत्नी के मुंबई और चेन्नई स्थित ठिकानों पर रेड भी मारा गया है. 


सरकार का मानना है कि निवेशकों का भरोसा कायम करना सबसे जरूरी है और इसलिए इसमें जांच की बात की जा रही है जांच को लेकर आखिरी फैसला सभी स्टेकहोल्डरों के साथ बातचीत के बाद ली जाएगी.


इससे पहले बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchange) के मौजूदा सीईओ विक्रम लिमये ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें सभी मामलों की जानकारी दी है. जिसमें  चित्रा रामकृष्णा के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज छोड़ने और उसके बाद उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई है.  चित्रा रामकृष्णा और सुब्रमण्यन के छोड़ने समय लैपटॉप में मौजूद सबूत मिटाने साथ ही साथ नेशनल एक्सचेंज के बोर्ड के अन्य सदस्यों के अलग-अलग ब्रोकरेज हाउसेस के साथ मिलीभगत को लेकर भी जांच की जा सकती है. 


ये भी पढ़ें


FD Scheme For Senior Citizen: ज्यादा ब्याज वाले SBI की स्पेशल FD स्कीम में सीनियर सिटीजन 30 सितंबर तक कर सकते हैं निवेश, जानें डिटेल्स


Star Labeling on Fan: जून से बदलेगा पंखे खरीदने का तरीका, जान पाएंगे कितनी बिजली कंज्यूम करेगा, जानें पूरी खबर