नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) यानी एनपीएस (NPS) के सब्सक्राइबर्स को जल्दी ही एक शानदार खबर मिलने वाली है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulatory & Development Authority) यानी पीएफआरडीए (PFRDA) एनपीएस के तहत न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न योजना (Minimum Assured Return Scheme) की शुरुआत करने जा रहा है. पीएफआरडीए के चेयरमैन (PFRDA Chairman) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी है.


लागत बढ़ने का रहेगा खतरा


पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती (PFRDA Chairman Deepak Mohanty) ने मनी कंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पेंशन फंड नियामक एनपीएस के तहत मिनिमम एश्योर्ड रिटर्न्स स्कीम यानी एमएआरएस (MARS) पर काम कर रहा है. इसे निकट भविष्य में शुरू किया जा सकता है. हालांकि इससे एनपीएस के सब्सक्राइबर्स के लिए लागत भी बढ़ जाएगी. मोहंती ने कहा कि मिनिमम रिटर्न की गारंटी के चलते एनपीएस की लागत भी बढ़ेगी.


इस कारण लोकप्रिय है एनपीएस


अभी के समय में एनपीएस की बात करें तो इसे पसंद किए जाने का सबसे बड़ा कारण कम लागत वाली इसी संरचना है. मिनिमम रिटर्न वाली गारंटी जोड़ने से अगर लागत बढ़ती है, तो इसका कुछ प्रतिकूल असर दिख सकता है. अभी एनपीएस के तहत अगर एसेट अंडर मैनेजमेंट 10 हजार करोड़ रुपये से कम हो तो पेंशन फंड मैनेजर ज्यादा से ज्यादा एसेट के 0.09 फीसदी तक मैनेजमेंट शुल्क ले सकता है.


अभी ऐसी है एनपीएस की लागत


वहीं प्रबंधित संपत्ति 10 हजार करोड़ रुपये से 50 हजार करोड़ रुपये तक होने पर मैनेजमेंट शुल्क कुल संपत्ति के अधिकतम 0.06 फीसदी के बराबर हो सकता है. इसी तरह एसेट अंडर मैनेजमेंट अगर 50 हजार करोड़ रुपये से 1.50 लाख करोड़ रुपये तक हुआ तो कुल संपत्ति के 0.05 फीसदी के बराबर चार्ज लग सकता है. वहीं कुल संपत्ति 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने पर अधिकतम शुल्क की सीमा संपत्ति के 0.03 फीसदी के बराबर है.


इन चीजों का बैलेंस बनाना जरूरी


पीएफआरडीए चेयरमैन का मानना है कि कम लागत वाले पेंशन फंडों के पास सही से पूंजी नहीं है. अगर इनके साथ गारंटी जोड़ी जाती है तो परिदृश्य बदल सकता है. ऐसे में अतिरिक्त पूंजी आएगी. उन्होंने कहा कि गारंटीशुदा रिटर्न को इतना आकर्षक रखना होगा कि वे सब्सक्राइबर्स को अपनी तरफ खींच सकें. इसके साथ-साथ लागत और जोखिम को भी ध्यान में रखना होगा. बकौल मोहंती, जोखिम, लागत और रिटर्न को संतुलित बनाए रखने की जरूरत होगी.


ये भी पढ़ें: वारेन बफे की राह चले ये युवा भारतीय उद्यमी, दान करने वाले हैं अपनी आधी दौलत