NPPA Decision: दवाओं की कीमतों के रेगुलेटर एनपीपीए ने सोमवार को कहा कि उसने डायबिटीज और हाई ब्लडप्रेशर के इलाज की दवाओं समेत 74 दवाओं की रिटेल कीमत तय कर दी है. राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण या National Pharmaceutical Pricing Authority (NPPA) ने बीती 21 फरवरी को हुई प्राधिकरण की 109वीं बैठक में लिए गए फैसले के आधार पर दवाओं के (कीमत नियंत्रण) आदेश 2013 के तहत दवाओं की कीमतें तय की हैं.


एनपीपीए ने जारी किया नोटिफिकेशन


नोटिफिकेशन के मुताबिक, एनपीपीए ने डेपाग्लिफ्लोजिन सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (एक्सटेंडेड-रिलीज़ टैबलेट) की एक टैबलेट की कीमत 27.75 रुपये तय की है.


ब्लडप्रेशर कम करने वाली दवा की कीमत जानें


इसी तरह, दवाओं की कीमत को तय करने वाले रेगुलेटर ने ब्लडप्रेशर कम करने वाली दवा टेल्मिसर्टन और बिसोप्रोलोल फ्यूमरेट की एक टैबलेट की कीमत 10.92 रुपये तय की है. एनपीपीए ने मिर्गी और न्यूट्रोपेनिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा समेत 80 नोटिफाइड दवाओं (एनएलईएम 2022) की अधिकतम कीमतों को भी संशोधित किया है.


एनपीपीए करता है दवाओं और दवाओं के फॉर्मूलेशन की कीमत पर फैसला


एनपीपीए दवाओं के (कीमत नियंत्रण) आदेश के प्रावधानों को लागू करने के साथ इनमें संशोधन भी करता है. कंट्रोल्ड बल्क ड्रग्स और फॉर्मूलेशन की कीमतों को निर्धारित करने के अलावा एनपीपीए के पास दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी होती है.


इन दवाओं के दाम में भी हुआ बदलाव


Sodium Valproate की एक टैबलेट (200 एमजी) वाली दवा की कीमत में एनपीपीए ने संशोधन कर दिया है और इसे 3.20 रुपये प्रति टैबलेट पर फिक्स कर दिया है. इसके अलावा Filgrastim injection (एक वॉयल) की कीमत 1034.51 रुपये पर निर्धारित कर दी गई है. इसके अलावा Hydrocortisone जो कि एक स्टेरॉयड है, इसकी कीमत में बदलाव करके इसे 13.28 रुपये प्रति टैबलेट पर कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें


GDP: आज आएंगे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े, जानें कैसी दिख सकती है अर्थव्यवस्था की तस्वीर