टमाटर के रिकॉर्ड तोड़ भाव से आम लोगों को राहत देने के लिए अब सरकार के बाद प्राइवेट प्लेयर्स भी आगे आने लगे हैं. सरकार की ओर से पहले से ही कई शहरों में लोगों को सस्ते भाव पर टमाटर मुहैया कराए जा रहे हैं. अब घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सस्ते में टमाटर खरीदना संभव हो गया है. इसके लिए पेटीएम ने ओएनडीसी और एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है.


इतना हो चुका है टमाटर का भाव


अभी खुदरा बाजार में टमाटर ज्यादातर जगहों पर 100 रुपये किलो से ज्यादा के भाव में मिल रहा है. कहीं-कहीं तो इसकी कीमतें 250 रुपये किलो के भी पार निकल गई हैं. ऐसे में रियायती दर पर टमाटर उपलब्ध होने से आम लोगों को काफी राहत मिल रही है. हालांकि बस एक दिक्कत ये है कि रियायती दर पर टमाटर खरीदने की सुविधा हर जगह उपलब्ध नहीं है.


पेटीएम ने की ये नई साझेदारी


ताजे डेवलपमेंट में पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) ने दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बेचने के लिए ओएनडीसी और एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है. इसके साथ ही अब दिल्ली-एनसीआर के रहवासी पेटीएम ऐप से भी सस्ते भाव में टमाटर खरीद सकते हैं. 70 रुपये प्रति किलो के रियायती दर पर एक व्यक्ति को सिर्फ 2 किलो टमाटर खरीदने की सुविधा मिलेगी.


दिल्ली-एनसीआर में लग रहे मोबाइल स्टॉल


आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से सहकारी समितियां राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ यानी एनसीसीएफ और नेफेड पहले से ही दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ चुनिंदा शहरों में मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को सस्ते भाव पर टमाटर बेच रही हैं. ओएनडीसी ने इसी सप्ताह से सस्ते भाव पर टमाटर की ऑनलाइन बिक्री शुरू की है.


ऑफलाइन भी कम किए गए हैं भाव


दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में में कई जगहों पर लोग पहले से ही मोबाइल वैन के जरिए सस्ते में टमाटर खरीद रहे हैं. पहले इन स्टॉल पर टमाटर 90 रुपये किलो की दर से मिल रहा था, जिसे अब घटाकर 70 रुपये किलो कर दिया गया है. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए रियायती दर पर ऑनलाइन बेचने का निर्णय लिया गया है.


घर बैठे खरीदने के लिए रखें इन बातों का ध्यान


अगर आप भी ओएनडीसी से सस्ते भाव पर घर बैठकर टमाटर खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आप डाइरेक्ट ओएनडीसी से भी टमाटर का ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं ताजी साझेदारी के बाद पेटीएम ऐप पर भी ये सुविधा मिलेगी. आपको ऑर्डर करने के बाद अगले दिन डिलीवरी मिलेगी. यानी आप अगर आज ऑर्डर करते हैं तो आपको कल डिलीवरी मिलेगी. आप 2 किलो से ज्यादा का ऑर्डर नहीं कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: भारत पर बढ़ रहा है दुनिया का भरोसा, 2060 में ही पीछे छूट जाएंगे अमेरिका और चीन