Voter ID Card-Aadhar Linking: पैन कार्ड ( PAN Card) के साथ आधार (Aadhar) को लिंक करना पहले ही जरुरी था. अब वोटर आईडी (Voter ID ) के साथ भी आधार (Aadhar) को लिंक करना जरुरी हो गया है. माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से एक व्यक्ति का एक ही वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) रहेगा और जिन्होंने एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)बना रखा उसकी पहचान कर  फर्जी कार्ड को खत्म करने में मदद मिलेगी. सरकार ने इस फैसले को लेकर नोटिफिकेशन ( Notification) भी जारी कर दिया है. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 


मल्टीपल वोटर आईडी कार्ड पर लगेगी रोक
कानून मंत्री ने एक चार्ट शेयर किया कि जिसमें लिखा है कि इलेक्टोरल रोल डाटा (Electoral Roll Data) के आधार इकोसिस्टम ( Aadhar Ecosystem) के साथ लिंक किए जाने के बाद एक ही व्यक्ति द्वारा अलग अलग स्थानों पर मल्टीपल वोटर आईडी कार्ड ( Multiple Voter ID Card) बनाने पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. कानून मंत्री ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाया गया ये ऐतिहासिक कदम है. 






30 जून के बाद डबल पेनल्टी 
एक अप्रैल 2022 से पैन को आधार के साथ लिंक (Aadhar-PAN Linking) करने पर पेनल्टी देना पड़ रहा है.  होगा. 30 जून के बाद से आपको दोगुनी पेनल्टी ( Double Penalty) का भुगतान करना पड़ेगा. दरअसल 1 अप्रैल 2022 से पैन नंबर ( PAN Number) के आधार से लाथ लिंक करने पर 500 रुपये पेनल्टी भरना होता है. लेकिन 30 जून 2022 तक लिंक नहीं करने पर 1 जुलाई से 1,000 रुपये पेनल्टी (Penalty)  देना होगा. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: मंदी की आहट के चलते कच्चे तेल के दामों में आई 7% की गिरावट, जानिए अपने शहर के लेटेस्ट पेट्रोल डीजल के दाम


HDFC Bank Hikes FD Rates: एफडी पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, HDFC Bank ने बढ़ाई ब्याज दरें