North Western Railway : उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने महाराष्‍ट्र के दादर से भगत की कोठी (जोधपुर) तक जाने वाली ट्रेन में कुछ बदलाव किये है. इस ट्रेन से सफर करने वालो के लिए ख़ुशी की बात यह है कि अब यात्र‍ियों को पालघर स्टेशन (Palghar Railway Station) पर ठहराव की सुव‍िधा मिलने जा रही है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे जोन ने रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दादर-भगत की कोठी (जोधपुर)-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (20484) को पालघर स्टेशन पर 2 म‍िनट का ठहराव दिया गया है.


सेवा आज से शुरू 
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण का कहना है कि दादर-भगत की कोठी (जोधपुर)-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा को पालघर स्टेशन (Palghar Railway Station) पर आज से 2 मिनट के ल‍िए ठहराव देने का फैसला ल‍िया है. इससे पालघर के यात्रियों की सुविधा मिल सकेगी, अब वह भी इस ट्रेन से सफर के लिए दादर तक नहीं जायेंगे. उन्हें ये सुविधा अपने यहां से ही मिल जाएगी. हालाँकि यह ठहराव 6 महीने के लिए प्रयोगात्‍मक आधार पर किया जा रहा है ज‍िसको समीक्षा पश्चात बढ़ाया भी जा सकता है.


ये रहेगा समय 




  • Train Number- 20484, दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक 12.07.2022 से दादर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा पालघर स्टेशन पर 16.12 बजे आगमन एवं 16.14 बजे प्रस्थान करेगी. 



  • Train Number- 20483, भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 14.07.2022 से भगत की कोठी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा पालघर स्टेशन पर 10.51 बजे आगमन एवं 10.53 बजे प्रस्थान करेगी. 



ये भी पढ़ें


Long Term Investment: जानिए म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में निवेश के फायदे, 20 सालों में इन फंड्स ने दिया 40 से 66 गुना रिटर्न


Bank Of Baroda Update: बैंक ऑफ बड़ौदा ने महंगा किया कर्ज, 12 जुलाई से नई दरें लागू, जानें डिटेल्स