Bank Of Baroda Hikes Interest Rate: सरकारी क्षेत्र की दिग्गज बैंक ऑफ बड़ौदा एक बार फिर कर्ज महंगा कर दिया है.  बैंक ऑफ बड़ौदा ने एससीएलआर (Marginal Cost Of Lending Rates) में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ने  अपने MLCR में 10 से 15 बेसिस प्वाइंट की है. बैंक ऑफ बड़ौदा के इस फैसले के चलते होम लोन से लेकर लोन लेना जहां महंगा हो जाएगा. वहीं जिन कस्टमर्स ने पहले से होमलोन ले रखा है उनकी ईएमआई और महंगी हो जाएगी. 


बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर बढ़ाया 
12 जुलाई से एक साल के अवधि पर एमसीएलआर 7.50 फीसदी से बढ़कर 7.65 फीसदी हो गया है. वहीं 6 महीने के अवधि के लिए एमसीएलआर 7.35 फीसदी से बढ़कर 7.45 फीसदी हो गया है. तीन महीने के अवधि पर एमसीएलआर 7.25 फीसदी से बढ़कर 7.35 फीसदी हो गया है. एक महीने और ओवरनाइट अवधि के एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 


आपको बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा का रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट 7.45 फीसदी है. नॉन स्टाफ मेंबर के होम लोन रेट 7.45 फीसदी से लेकर 8.80 फीसदी के बीच है. तो स्टॉफ मेंबर्स के लिए होमलोन रेट 7.45 फीसदी है. बैंक ऑफ बड़ौदा का कार लोन मौजूदा समय में  7.70 फीसदी से लेकर 10.95 फीसदी के बीच है.


कई दूसरे बैंक भी बढ़ा चुके हैं एमसीएलआर
RBI की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपना एमसीएलआर बढ़ाया है और ग्राहकों के लिए लोन लेना महंगा कर चुके हैं. केनरा बैंक से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक्सिस बैंक सहित कई दूसरे बैंकों ने अपने एमसीएलआर में इजाफा किया है. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: लागत से कम दाम पर पेट्रोल डीजल बेचने से सरकारी तेल कंपनियों को 10,700 करोड़ रुपये का नुकसान!


7th Pay Commission: DA Hike से पहले केंद्र सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, जानें डिटेल्स