Financial Changes from 1 November: साल 2022 के 10 महीने खत्म होने में बस 2 दिन बाकी हैं और 11 वां महीना नवंबर का शुरू होने वाला है. हर नए महीने की शुरुआत में कुछ नए बदलाव आते हैं जिनके बारे में हम समय-समय पर आपको जानकारी देते रहते हैं. इस बार कुछ आर्थिक बदलाव ऐसे हैं जो आप पर सीधा असर डाल सकते हैं. आपकी जेब और आपके वित्तीय जीवन से जुड़े इन बदलावों को आप तक पहुंचाने के लिए यहां अहम जानकारी दी गई है.


LPG की कीमतों में बढ़ोतरी संभव


हरेक महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलिंडर के नए दाम जारी किए जाते हैं और इनमें कटौती या बढ़ोतरी का एलान किया जाता है. इस बार भी पहली नवंबर को रसोई गैस और कमर्शियल गैस दोनों के लिए नए दामों का एलान किया जा सकता है. चूंकि अंतरराष्ट्रीय गैस कीमतों में उछाल देखा जा रहा है लिहाजा ये माना जा रहा है कि इस बार पहली तारीख को एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ाए जा सकते हैं. ये 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस और 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलिंडर दोनों के लिए हो सकता है.


1 नवंबर से हेल्थ व जनरल इंश्योरेंस क्लेम के लिए भी KYC अनिवार्य


इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) 1 नवंबर से बीमाकर्ताओं के लिए KYC (नो योर कस्टमर) विवरण देना अनिवार्य कर सकती है. अभी तक नॉन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय केवाईसी विवरण देना स्वैच्छिक है जो पहली नवंबर से अनिवार्य किया जा सकता है. नए और पुराने दोनों कस्टमर्स के लिए केवाईसी से जुड़े नियम अनिवार्य किए जा सकते हैं. इसके तहत इंश्योरेंस क्लेम करते समय अगर केवाईसी डॉक्यूमेंट पेश नहीं किए तो आपका क्लेम खारिज हो सकता है.


1 नवंबर से दिल्ली में बिजली सब्सिडी से जुड़ा ये बदलाव जानें


जिन लोगों ने राजधानी दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उन्हें पहली तारीख से बिजली सब्सिडी मिलना बंद हो सकती है. अब दिल्ली के लोगों के लिए महीने में 200 यूनिट तक फ्री बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो गया है, जिन लोगों ने 31 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया वो लोग अक्टूबर से बिजली सब्सिडी से महरूम रह सकते हैं. तो आप भी 31 अक्टूबर तक ये काम जरूर करा लें.


भारतीय रेलवे की नई समय-सारिणी (टाइम टेबल)


1 नवंबर से भारतीय रेलवे की नई समय सारिणी के मुताबिक कई हजार ट्रेनों का टाइम टेबल बदल जाएगा लिहाजा अगर आप 1 नवंबर या इससे बाद की तारीखों में यात्रा कर रहे हैं तो सफर के लिए निकलने से पहले ट्रेन का टाइम जरूर चेक कर लें. पहले ये बदलाव 1 अक्टूबर से लागू होने वाला था पर अब ये 1 नवंबर से लागू होंगे, इसके तहत देश में चलने वाली राजधानियों के समय में भी बदलाव होगा.


ये भी पढ़ें


Maruti Suzuki: त्‍योहारी सीजन में मारुति ने बेचीं 5 लाख कारें, तीन महीने में दो हजार करोड़ का मुनाफा