Nova Agri Tech IPO News: अगर आप आईपीओ में पैसे लगाना पसंद करते हैं तो 23 जनवरी यानी मंगलवार को एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी नोवा एग्रीटेक लिमिटेड का आईपीओ आ रहा है. इस इश्यू के जरिए कंपनी 143.81 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की कोशिश कर रही है. आईपीओ के खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से कुल 43.14 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. अगर आप भी आईपीओ में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके प्राइस बैंड, मुख्य डेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


कितना तय किया प्राइस बैंड


नोवा एग्रीटेक ने कंपनी का आईपीओ 39 रुपये से लेकर 41 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट साइज यानी 365 शेयरों पर एक बार में बोली लगा सकते हैं. वहीं अधिकतम 13 शेयरों के लॉट साइज यानी 4,745 शेयरों पर एक साथ बोली लगाई जा सकती है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने कुल 35,075,693 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखा है. इसमें से फ्रेश इश्यू के जरिए 112 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल के जरिए 31.81 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं. खुदरा निवेशक कम से कम  14,965 और अधिकतम 1,94,545 रुपये की बोली आईपीओ में लगा सकते हैं. 


जानें आईपीओ से जुड़े प्रमुख डेट्स-


नोवा एग्रीटेक का इश्यू मंगलवार 23 जनवरी 2024 को खुल रहा है. निवेशक 25 जनवरी तक इस आईपीओ में बोली लगा सकते हैं. शेयरों का अलॉटमेंट 29 जनवरी को होगा. वहीं जिन निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट नहीं मिलेगा उन्हें 30 जनवरी को रिफंड प्राप्त हो जाएगा. सफल निवेशकों को डीमैट खाते में शेयर 30 जनवरी 2024 को ट्रांसफर किए जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE में 31 जनवरी 2024 को होगी.


इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है.


कैसा है जीएमपी का हाल?


investorgain.com 20 जनवरी को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 20 रुपये के जीएमपी पर बने हुए हैं. ऐसे में लिस्टिंग वाले दिन तक अगर यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 48.78 फीसदी पर 61 रुपये पर हो सकती है.


ये भी पढ़ें-


SpiceJet का बड़ा ऐलान: पटना, दरभंगा समेत इन आठ शहरों से शुरू होगी अयोध्या के लिए फ्लाइट्स