Nokia Layoff: टेलीकॉम दिग्गज नोकिया को लेकर बड़ी खबर आई है जिसके बाद इसके कर्मचारियों के लिए चिंता का माहौल बन गया है. नोकिया में छंटनी की तलवार चलने जा रही है और इसके तहत कंपनी 14,000 लोगों को नौकरी से निकालने जा रही है. नोकिया ने ये फैसला अपने तीसरी तिमाही के नतीजों में बिक्री के 20 फीसदी गिरने के बाद नए कॉस्ट कटिंग प्लान के तहत किया है. कंपनी के 5जी इक्विपमेंट की बिक्री में धीमी रफ्तार के कारण सेल्स में ये गिरावट देखी गई है.


कॉस्ट सेविंग के लिए नोकिया ने किया ये फैसला


इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक फिनिश टेलीकम्यूनिकेशन्स इक्विपमेंट ग्रुप की नोकिया का अनुमान है कि साल 2026 तक ये 800 मिलियन से लेकर 1.2 बिलियन यूरो के बीच की कॉस्ट सेविंग कर सकती है. इस समय तक कंपनी को करीब 14 फीसदी के ऑपरेटिंग मार्जिन हासिल करने का अनुमान है. इसी के तहत कंपनी का लक्ष्य है कि कंपनी के एंप्लाइज की संख्या को 86,000 से घटाकर 72,000-77,000 के बीच लाया जा सके. 


नोकिया के तिमाही नतीजे कैसे रहे


नोकिया ने इस बार उम्मीद से कम अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट तीसरी तिमाही में कुल 467 मिलियन पर रहा है. इसकी एडजेस्टेड अर्निंग भी घटकर 5 सेंट प्रति शेयर पर आ गई है जबकि एनालिस्टिस ने करीब 7 सेंट की अर्निंग का अनुमान लगाया था. इसके अलावा कंपनी ने अपने दूसरी तिमाही के सेल्स के गाइडेंस को भी 24.6 बिलियन यूरो से घटाकर 23.2 बिलियन डॉलर कर दिया है. वहीं कंपनी ने ऑपरेटिंग मार्जिन 11.5 फीसदी से 13 फीसदी के बीच रहने का अनुमान लगाया जबकि पहले इसके 14 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था.


5जी इक्विपमेंट्स मेकर्स के लिए इस समय चुनौती का माहौल


अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की तरफ से कैपिटल एक्सपेंडिचर को कम करने और अपनी इंवेटरी कम करने के फैसले के चलते 5जी इक्विपमेंट निर्माताओं को कमाई और मुनाफे के मोर्चे पर संघर्ष करना पड़ रहा है. नोकिया ने हाल ही में नए लोगो का डिस्प्ले किया है और बार्सिलोना में आज होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के पहले ही इसका नया लोगो रिवील कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Adani Cement Biz: सीमेंट बिजनेस में एक और धमाका करेंगे अडानी, अब इस कंपनी को खरीदने की हो सकती है डील