Noida Jewar International Airport: नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है. एयरपोर्ट के विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए इस परियोजना के बड़ी अधिकारी ने जानकारी दी है कि एयरपोर्ट का काम तय समय सीमा में चल रहा है और इसे साल 2024 तक तैयार कर लिया जाएगा. बता दें कि दिल्ली से 75 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida Airport)  के जेवर क्षेत्र में इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाया जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट के निर्माण और रखरखाव का ठेका स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी (ZIA) को दिया गया है. यह कंपनी एयरपोर्ट को डिजाइन भी कर रही है. बता दें कि इसे उत्तर प्रदेश सरकार इस एयरपोर्ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तर्ज पर डेवलप कर रही है.


समय से पूरा होगा जेवर एयरपोर्ट
इस मामले पर जानकारी देते हुए NIA के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम एयरपोर्ट को सरकार के साथ हुए समझौते के अनुसार बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बनाते वक्त सभी नियम और शर्तों को पूरा करेंगे और इस पूरे प्रोजेक्ट को समय से पूरा करेंगे. इसके साथ ही बजट के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि इस एयरपोर्ट को बनाने के लिए कुल 5,730 करोड़ रुपये का फंड मिला है. ऐसे में क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि वह इस एयरपोर्ट का निर्माण समय सीमा और बजट में करना चाहते हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि साल 2024 तक करीब 12 मिलियन यानी 1.2 करोड़ लोग इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल कर पाएंगे.


परियोजना की सफलता को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में एनआईए की मुख्य संचालन अधिकारी किरण जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आबादी बहुत अधिक है और इसलिए यहां एक दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एनआईए के साथ काम करने के लिए एयरलाइंस, कार्गो ऑपरेटर के साथ ही रखरखाव, मरम्मत और दूसरे काम करने वाली कंपनियां बहुत पॉजिटिव हैं.


पीएम ने रखी थी एयरपोर्ट की नींव
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Airport) की नींव पिछले साल पीएम मोदी द्वारा 25 नवंबर 2021 को रखी गई थी. इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद दिल्ली देश का एकलौता शहर होगा जहां केवल 75 किलोमीटर के रेंज में दो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होंगे. वहीं दिल्ली और नोएडा के अलावा तीसरा एयरपोर्ट गाजियाबाद का हिंडन है जो घरेलू विमान संचालित करता है. 


ये भी पढ़ें-


UPI in Singapore: UPI और PayNow जल्द होगा लिंक! सिंगापुर से भारत पैसे ट्रांसफर करना होगा बेहद आसान