StartUp and FinTech Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को निर्देश दिया है कि वह हर महीने स्टार्टअप और फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक करे. वित्त मंत्री ने सोमवार को 50 फिनटेक कंपनियों के साथ रेगुलेटरी मसलों पर चर्चा की. इस बैठक में रेजरपे (RazorPay), फोनपे (PhonePe), गूगल पे (Google Pay) और अमेजन पे (Amazon Pay) के अधिकारी शामिल हुए. इसके अलावा एनपीसीआई (NPCI), आरबीआई (RBI) और कई मंत्रालयों के अधिकारी भी उपस्थित रहे. 






वर्चुअल तरीके से हो सकती है बैठक 


वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कहा कि हर महीने होने वाले इस बैठक से कई लाभ होंगे. स्टार्टअप और फिनटेक कंपनियों के साथ यह बैठक वर्चुअल तरीके से की जा सकती है. अधिकारियों ने बताया कि बैठक में पेटीएम (Paytm) के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर अन्य कंपनियों में कोई चिंता नहीं दिखाई दी. सरकार की ओर से बैठक में वित्त सेवा सचिव विवेक जोशी, डीपीआईआईटी सचिव राजेश कुमार सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी सचिव एस कृष्णन और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर भी मौजूद रहे. इसके अलावा एसबीआई चेयरमैन दिनेश खारा और एनपीआई के अधिकारी भी उपस्थित थे. 


पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ हुई थी सख्त कार्रवाई 


यह मीटिंग ऐसे समय में आयोजित की गई जब पेटीएम के खिलाफ आरबीआई की सख्त कार्रवाई का हल्ला मचा हुआ है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर डिपॉजिट लेने की रोक लगा दी है, जो कि 15 मार्च से लागू होने वाली है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के चलते ही सख्त एक्शन लिया गया था. इसके बाद से ही फिनटेक कंपनियों में रेगुलेटरी नियमों को लेकर जांच पड़ताल बढ़ गई है. 


साइबर सिक्योरिटी पर सरकार से कदम उठाने की मांग 


बैठक में स्टार्टअप ने साइबर सिक्योरिटी का मसला उठाया. उन्होंने सरकार को पहले से ही कदम उठाने की सलाह दी कि ताकि ऐसे मामलों से निपटा जा सके. स्टार्टअप और फिनटेक कंपनियों ने गिफ्ट सिटी (GIFT City) की प्रशंसा भी की. पिछले ही हफ्ते आरबीआई ने एनपीसीआई (National Payments Corporation of India) को निर्देश दिया था कि वह पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स को अन्य बैंकों में ट्रांसफर करने की संभावनाएं तलाशे. बैंक के पास लगभग 30 करोड़ वॉलेट और 3 करोड़ बैंक कस्टमर्स हैं.


ये भी पढ़ें 


Reliance Foundation Vantara: रिलायंस फाउंडेशन ने देश को दिया वनतारा का तोहफा, अनंत अंबानी बोले- जानवरों के लिए बनेगा सहारा