नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स को अब मेट्रो स्मार्ट कार्ड का नया चेहरा मिलने वाला है. मेट्रो के यात्रियों को क्रेडिट कार्ड के आकार वाले स्मार्ट कार्ड रखने के बजाय मोबाइल फोन के सिम कार्ड के साइज वाले स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने की सहूलियत जल्द मिलेगी. सिमकार्ड की तरह के इस स्मार्ट कार्ड को खास तौर पर विकसित स्मार्ट वॉच में रखकर घड़ी को एएफसी गेट पर टच कराकर मेट्रो स्टेशन में एंट्री करने की सुविधा मिलेगी.


दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से आज जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक यात्री सिमकार्ड के साइज वाले अपने स्मार्ट कार्ड को जल्द ही एप आधारित स्मार्ट वॉच से खुद रीचार्ज कर सकेंगे. इसके लिये डीएमआरसी ने ऑस्ट्रिया की स्मार्ट वॉच कंपनी लेक्स के साथ करार किया है. इस घड़ी में दिल्ली मेट्रो के खास तौर पर डेवलप किये गये मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को रीचार्ज किया जा सकेगा. इसके लिये घड़ी में समाये स्मार्ट कार्ड को वॉच टू पे डॉट कॉम के जरिए रीजार्च करना होगा.


इस घड़ी को ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा. विभिन्न डिजाइन वाली लेक्स घड़ियों के मॉडल को अपनी पसंद के मुताबिक वॉच टू पे डॉट कॉम के माध्यम से भी खरीदा जा सकेगा. सिमकार्ड को ऑनलाइन रीचार्ज कराने के अलावा मौजूदा विकल्पों के माध्यम से भी रीचार्ज किया जा सकेगा.



आपके काम की बाकी खबरें यहां जानें


GST के इन ऑफर्स को जाना आपने? आधे दाम में चीजें खरीदने का सुनहरा मौका

जीएसटी की तारीख से नहीं हटेंगे पीछे, नहीं चलेगा कंपनियों का बहाना: जेटली

GST से जुड़ी बड़ी राहतः रिटेल कारोबारियों को महीने में एक ही बार देना होगा रिटर्न

जीएसटी लागू होने पर सुबह की चाय-कॉफी का जायका और होगा बेहतर

क्यों मिल रही है जीएसटी से पहले सामान पर भारी छूटः जानें पूरी वजह

क्या सही रहेगा जीएसटी से पहले कार खरीदने का फैसला ?

जीएसटी लागू होने से पहले कपड़े और कारों पर बंपर छूट

जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के मामले में थोडी राहत, मुनाफाखोरी पर लगाम के कायदे-कानून तय


पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया, सीएम के साथ मेट्रो में सफर भी किया