Kulhad Manufacturing Business: कई बार लोग खुद का बिजनेस शुरू (New Business Idea) करना चाहते हैं लेकिन, पैसों की कमी के कारण ऐसी नहीं कर पाते हैं. लेकिन, आज हम आपको ऐसे बिजनेस प्लान (Business Plan) के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप बेहद कम निवेश करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.


आप जब भी रेलवे स्टेशन (Railway Station) या बस स्टैंड (Bus Stand)  पर जाते हैं तो वहां आपको कुल्हड़ में चाय (Kulhad Tea) बेचने वाले कई लोग मिलते होंगे. कुल्हड़ की चाय का स्वाद बहुत अच्छा होता है. आजकल सरकार भी कुल्हड़ बनाने के बिजनेस को प्रोत्साहन दे रही है. पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए सरकार भी कुल्हड़ की चाय को प्रोत्साहित कर रही है. आजकल मार्केट में भी कुल्हड़ की बहुत ज्यादा डिमांड (Demand of Kulhad) रहती है.


मार्केट में बढ़ रही कुल्हड़ की डिमांड
आपको बता दें कि कुल्हड़ का बिजनेस शुरू करने में सरकार भी आपकी मदद करेगी. इसके लिए सरकार बिजली से चलने वाली चाक मुहैया कराती है. इससे आप कम समय से ज्यादा से ज्यादा कुल्हड़ का निर्माण कर सकते हैं. आप कम दाम पर सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक चाक खरीद सकते हैं. कुछ समय से पर्यावरण की स्वच्छता को देखते हुए कई गैर सरकारी संस्था प्लास्टिक को बैन (Plastic Ban) करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में कुल्हड़ की डिमांड बढ़ने की संभावना है.


होगी इतनी कमाई
आपको बता दें कि कुल्हड़ का यह बिजनेस खोलने के लिए आपको 5,000 रुपये का निवेश करना होगा. आप हर दिन में हजारों कुल्हड़ बनाकर बेच सकते हैं. चाय वाले कुल्हड़ का रेट मार्केट में 50 रुपये में 100 कुल्हड़ , लस्सी का कुल्हड़ का रेट है 150 रुपये का 100 कुल्हड़ और दूध की प्याली का कुल्हड़ का रेट है 100 रुपये सैकड़ा चल रहा है.


ये भी पढ़ें-


Jan Samarth Portal: अब एक पोर्टल पर मिलेंगी सारी सुविधाएं, सरकार जल्द लॉन्च करेगी 'जन समर्थ' पोर्टल


PIB Fact Check: MTNL यूजर्स को KYC एक्सपायर होने का मिल रहा है मैसेज? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई