Business Idea: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद लाखों लोगों की नौकरी छूट गई. ऐसे में लोगों के लिए रोज के खर्चे चलाना बहुत मुश्किल हो गया. ऐसे में आप नई नौकरी की तलाश के बजाए अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए सरकार भी अलग-अलग तरह के लोन देती (Business Loan) है. लेकिन, कई बार सही प्लानिंग और समझ के कारण बिजनेस नहीं चल पाता है और लोगों को लाखों का नुकसान हो जाता है. ऐसे में आपको भी किसी बिजनेस स्टार्ट (Startup) करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी लेना बहुत जरूरी है. अगर आप भी कम पैसों के निवेश में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए गए बिजनेस प्लान (Business Plan) को अपना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस प्लान के बारे में-

शुरू करें मशरूम की खेती का बिजनेसआपको बता दें कि मशरूम की खेती (Mushroom Business Plan) का बिजनेस बहुत कम पैसों में शुरू किया जा सकता है. यह आपको कम निवेश में ज्यादा से ज्यादा फायदा दिला सकता है. आजकल मशरूम काफी डिमांड में रहता है. होटल से लेकर घरों तक हर जगह इसकी डिमांड रहती है. ऐसे में इसकी खेती बहुत फायदेमंद रहती है. इस बिजनेस की खास बात ये हैं कि यह बिजनेस बहुत कम पैसों में शुरू (Business in Less Investment) किया जा सकता है. इस बिजनेस को शुरू (New Business Start) करने के लिए आपको केवल 50 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी. इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार 40 प्रतिशत तक सब्सिडी (Business Subsidy) की सुविधा भी देती है.

इस तरह शुरू करें मशरूम की खेती का बिजनेसमशरूम की खेती का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको आप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज (Agriculture University) और कृषि अनुसंधान केंद्र से इसकी खेती के लिए प्रशिक्षण लें सकते हैं. आप प्रति वर्ग मीटर में 10 किलोग्राम मशरूम आराम से पैदा कर सकते हैं. इसके लिए आपको अंधेरे हवादार कमरों की जरूरत पड़ेगी.  

होती है मोटी कमाईआपको बता दें कि मशरूम का बिजनेस करने पर आपको सालाना 1 से 5 साल रुपये तक की कमाई हो सकती है. अगर आप 10 वर्ग फुट में मशरूम उठाते हैं तो यह आपको बड़ा लाभ मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें-

IRCTC: संसदीय समिति ने रेलवे सुविधाओं को लेकर पेश की रिपोर्ट, IRCTC ऐप से लेकर डिजिटल पेमेंट के इस्तेमाल पर जोर

Money Transaction: किसी गलत अकाउंट में पैसे हो गए हैं ट्रांसफर तो परेशान मत हों, इस तरह मिल जाएंगे पैसे वापस