ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम में एक बड़ा बदलाव 1 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस बदलाव के तहत किसी डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स (जैसे बैंक या पेटीएम या फोन पे)को किस्त या या बिल के पैसे काटने से पहले हर बार परमिशन लेनी होगी. डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को अपने सिस्टम में ऐसे परिवर्तन करने होंगे कि एक बार परमिशन मिलने पर पैसे हर बार अपने आप न कटें.


ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम
आप जब मोबाइल, पानी का बिल, और बिजली आदि के बिलों के लिए ऑटो डेबिट मोड चुनते हैं तो एक तय तारीख पर पैसा आपके खाते से कट जाता है. इसे ही ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम कहा जाता है.


नई व्यवस्था
ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम की जो नई व्यवस्था लागू होने जा रही है उसके तहत बैंकों को पेमेंट ड्यू डेट से 5 दिन पहले ग्राहक के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन भेजना होगा. नोटिफिकेशन पर ग्राहक की मंजूरी होनी चाहिए. यह ओटीपी सिस्टम 5000 से ज्यादा के पेमेंट के लिए जरूरी किया गया है.


इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट होना जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके मोबाइल नंबर पर ही ऑटो डेबिट से जुड़ा नोटिफिकेशन SMS के जरिए भेजा जाएगा. यहां इस बात का ध्यान रखें कि ये बदलाव सिर्फ डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम या उन पर सेट किए गए ऑटो डेबिट पेमेंट पर ही लागू होगा.


नए सिस्टम से यह होगा फायदा
फिलहाल जो सिस्टम है उसके अनुसार डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म या बैंक ग्राहक से एक बार अनुमति लेने के बाद हर महीने बिना किसी जानकारी के पैसे ग्राहक के खाते से काट लेते हैं. इससे फ्रॉड की संभावना रहती है. इस समस्या को खत्म करने के लिए ही यह बदलाव किया गया है.


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: 2021 में 150% बढ़ गया यह मल्टीबैगर आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज का दावा- आगे भी जारी रहेगी तेजी


New Bank Rules: 30 सितंबर तक निपटा लें बैंक से जुड़े ये काम, नहीं तो आगे होगी बहुत परेशानी