Anti Tobacco Warning: भारत में तंबाकू सेवन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) को तंबाकू विरोधी चेतावनी प्रदर्शित करने की अधिसूचना जारी की थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इस फैसले के बाद देश के बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन (Amazon) और डिज्नी ने शुक्रवार को एक निजी मीटिंग में इस फैसले पर कानूनी विकल्प अपनाने पर चर्चा की है. मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इन प्लेटफॉर्म्स को यह डर है कि उन्हें घंटों के कंटेंट को दोबारा एडिट करना पड़ेगा. ऐसे में उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है.


सरकार ने जारी की यह अधिसूचना


विश्व तंबाकू दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2004 के तहत एक नोटिफिकेशन जारी करके कहा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को नशा और तंबाकू वाले सीन्स पर कम से कम 50 सेकंड का तंबाकू विरोधी डिस्कलेमर जिसमें आडियो और वीडियो दोनों शामिल हो उसे दिखाना अनिवार्य होगा. OTT प्लेटफॉर्म को सभी प्रोग्राम में टोबैको प्रोडक्ट्स दिखाए जाने पर स्टैटिक एंटी-टोबैको हेल्थ वार्निंग मैसेज भी दिखानी होगी.


कंपनियों ने कही यह बात


मुकेश अंबानी की जियो सिनेमा ऐप के साथ नेटफ्लिक्स ने एक बंद दरवाजे के पीछे मीटिंग करके कहा कि सरकार के इस फैसले से ग्राहक के अनुभवों पर प्रभाव पड़ेगा और इससे प्रोडक्शन हाउस को अपने कंटेंट को ब्लॉक करना पड़ सकता है. इसके साथ ही कंपनियों को अपने घंटों लंबे कंटेंट को दोबारा एडिट करना भी पड़ सकता है. इसके अलावा स्ट्रीमिंग दिग्गजों ने इस मामले पर कानूनी विकल्पों पर भी चर्चा की है. OTT प्लेटफॉर्म का कहना है कि OTT प्लेटफॉर्म को रेगुलेट करने का अधिकार सूचना और प्रसारण यानी आईटी मंत्रालय के पास है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय उन्हें आदेश नहीं दे सकता है.


OTT प्लेटफॉर्म का नहीं आया कोई आधिकारिक बयान


इस मामले पर समाचार एजेंसी रायटर्स ने OTT प्लेटफॉर्म और स्वास्थ्य मंत्रालय दोनों से बात करने की कोशिश की है, लेकिन अभी तक इस मामले पर किसी की कोई टिप्पणी नहीं आई है. ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत में टीवी पर तंबाकू या शराब के सीन्स पर पहले से ही एंटी-टोबैको हेल्थ वार्निंग मैसेज डिस्पले करने का नियम है. अब सरकार इसे ओटीटी पर भी अप्लाई करने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Coal India OFS: 417 फीसदी सब्सक्राइब हुआ कोल इंडिया का ओएफएस, रिटेल इन्वेस्टर्स ने इतनी लगाई बोली