केंद्र सरकार रिटायरमेंट के बाद लोगों को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने के लिए तरह-तरह की स्कीम्स चलाती है.उन्हीं में से एक स्कीम का नाम है नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS . यह सरकार द्वारा चलाई जाने पाली एर पेंशन प्रणाली है जिसमें निवेश करने पर आपको रिटायरमेंट के बाद एक बड़ा फंड मिलता है. इसमें आप अपनी जरूरत के अनिसा निवेश कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस पेंशन सिस्टम में आप ऑनलाइन माध्यम से भी अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एक सेविंग खाता होना चाहिए.


देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एनपीएस अकाउंट के बारे में जानकारी दिया है. बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि पेंशन अकाउंट का है टेंशन? YONO SBI की मदद से आसानी से खोले एनपीएस खाता जो डिजिटल सर्विस के जरिए आपके काम को आसान बनाता है. कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने काम को बना सकते हैं आसान.अगर आप भी एनपीएस खाते में अपने अकाउंट को खोलना चाहते हैं तो YONO SBI की मदद से यह काम आसानी से कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं YONO SBI की मदद से आप नेशनल पेंशन सिस्टम या NPS कैसे खोल सकते हैं-


YONO SBI ऐप खोलें NPS खाता-
-YONO SBI ऐप सबसे पहले ओपन करें.
-यहां आप Investment सेक्शन पर जाएं.
-फिर NPS Account Opening सेक्शन पर क्लिक करें.
-ई-सर्विसेज ऑप्शन पर क्लिक करके एनपीएस रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनें.
-इसके अलावा अपने घर के पास के एसबीआई ब्रांच का ऑप्शन भी आप चुन सकते हैं.
-यहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नंबर, पैन नंबर आदि सब फिल करके सब्मिट करना होगा.
-इसके बाद आपका एनपीएस खाता खुल जाएगा.






NPS खाते की जरूरी जानकारी-
इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशक को कंपाउंडिंग के आधार पर रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स निवेशक को  के तहत सेक्शन 80CCD(1B) 50 हजार रुपये का एक्स्ट्रा छूट मिलती है.


ये भी पढ़ें-


Trade Unions strike update: दो दिनों के देशव्यापी हड़ताल का बैंकों के कामकाज पर असर नहीं, 9 में से 6 बैंक यूनियन हड़ताल से दूर


Aadhaar Card से मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद भी नहीं आ रहा ओटीपी, यह हो सकता है कारण!