New UPI Rule: सरकार ने UPI यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI के जरिए पेमेंट करने के नियम में बड़ा बदलाव किया है. अब यूजर्स गोल्ड लोन, बिजनेस लोन और FD की रकम भी UPI के जरिए कहीं भेज सकते हैं. लोन अकाउंट को UPI अकाउंट से भी लिंक किया जा सकेगा. इससे आप क्रेडिट कार्ड से लेकर बिजनेस लोन तक का पेमेंट Paytm, Phonepe, Google Pay जैसे UPI ऐप से कर सकेंगे. यह नियम 1 सितंबर 2025 से लागू होगा. 

Continues below advertisement

बैंक जाए बिना निकाल सकेंगे लोन का पैसा 

पेमेंट करने के तरीके को और आसान और सिक्योर बनाने के लिए NPCI ने हाल ही में कई अहम फैसले लिए. अब एक बार फिर से पेमेंट करने के दायरे को बढ़ाने का ऐलान किया गया है. फिलहाल UPI यूजर्स केवल सेविंग्स अकाउंट या या ओवरड्राफ्ट अकाउंट ही UPI से लिंक कर सकेंगे. इनके जरिए ही पेमेंट किया जा सकेगा. कुछ RuPay क्रेडिट कार्ड को भी UPI से जोड़ा गया है, लेकिन इनकी संख्या कम है. अब नए नियम के साथ, ग्राहक बिना बैंक जाए गोल्ड लोन और पर्सनल लोन का पैसा ऑनलाइन निकाल सकेंगे. 

NPCI ने तय किए कुछ नियम

UPI के मौजूदा नियमों में P2M मनी ट्रांसफर की सुविधा है, लेकिन नए नियम के लागू होने के साथ P2P के साथ-साथ P2PM ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे. इतना ही आप कैश भी निकाल सकेंगे. हालांकि, NPCI ने इसके लिए कुछ नियम भी तय किए हैं जैसे कि यूजर्स एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रुपये तक का ही पेमेंट कर पाएंगे. साथ ही एक दिन में कैश निकालने की लिमिट 10000 रुपये ही है. इसके अलावा, P2P डेली ट्रांजेक्शन की लिमिट भी 20 कर दी गई है.         

Continues below advertisement

इसके साथ ही आप UPI के जरिए कौन-सा पेमेंट कर पाएंगे इसका फैसला भी बैंक लेगा. मान लीजिए कि आपने पर्सनल लोन लिया है, तो बैंक हॉस्पिटल बिल या स्कूल या कॉलेज की फीस के लिए ही लोन के पैसों की इजाजत दे.  यह सुविधा खासतौर पर उन छोटे कारोबारियों के लिए फायदेमंद होगी, जो 2-3 लाख रुपये तक बिजनेस लोन लेते हैं और हर बार उन्हें पेमेंट करने के लिए बैंक के बार-बार चक्कर काटने नहीं काटने होंगे.  

 

ये भी पढ़ें:

क्रिप्टो की दुनिया में मची खलबली, CoinDCX पर बड़ा साइबर अटैक; 378 करोड़ रुपये हुए साफ