CoinDCX Cyber Attack: भारत में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है. इसमें 44.2 मिलियन डॉलर यानी कि 378 करोड़ रुपये चुरा लिए गए. 19 जुलाई को हुए इस अटैक की अगले दिन को-फाउंडर नीरज खंडेलवाल ने सार्वजनिक रूप से पुष्टि की. X पर अपने एक पोस्ट के जरिए नीरज ने कहा, हमारे ट्रेजरी एसेट्स से लगभग 44 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. CoinDCX ट्रेजरी इस नुकसान की भरपाई करेगा. इस पूरे दिन हमारा पहला और सबसे जरूरी काम अपने एसेट्स को सुरक्षित रखना रहा.
द हिंदू की रिपोर्ट में बताया गया कि 19 जुलाई को सुबह के 4 बजे CoinDCX के सिस्टम में एक बड़ी चूक का खुलासा हुआ. इसमें पार्टनर एक्सचेंज पर मौजूद ऑपरेशनल अकाउंट को हैक कर लिया गया था, जिससे कंपनी को 44 मिलियन डॉलर यानी कि 360 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसमें राहत की बात यह रही कि इंटरनल ट्रेडिंग अकाउंट पर अटैक किए जाने के चलते क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े ग्राहकों के वॉलेट्स सुरक्षित रहे इसलिए यूजर्स पर इस साइबर अटैक का असर नहीं होगा.
इसे क्रिप्टो की दुनिया के लिए एक चेतावनी बताते हुए नीरज गुप्ता ने कहा, यह मामला केवल हम तक सीमित नहीं है. यह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में क्रिप्टो इकोसिस्टम के सामने आने वाले उभरते खतरों की एक स्पष्ट चेतावनी है. देश के सबसे बड़े एक्सचेंज के रूप में हम सिक्योरिटी और डटकर चुनौतियों का सामना करने के लिए नए बेचमार्क सेट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
कंपनी के मुताबिक, इस साइबर अटैक के चलते एक ऑपरेश्नल अकाउंट से लगभग 44 मिलियन डॉलर की चोरी हुई है. चुराया गया फंड सोलाना-एथेरियम ब्लॉकचेन ब्रिज के जरिए ट्रांसफर हुआ है. इसे इस तरीके से बांटा गया है-
4,443 एथेरियम जिसकी कीमत लगभग 15.7 मिलियन डॉलर है और 155,830 सोलाना जिसकी कीमत लगभग 27.6 मिलियन डॉलर है. मामले की जानकारी भारत की साइबर इमरजेंसी टीम CERT-In को दे दी गई है, जो दो और इंटरनेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ मिलकर इसकी जांच कर रही है. फिलहाल CoinDCX ने सभी सर्विसेज के सामान्य तरीके से काम करने की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें:
लाखों या करोड़ों में हो कमाई, नहीं भरना पड़ता एक भी रुपये का टैक्स; किस खास वजह से मिलती है यह छूट?