National Creators Award: दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार (8 मार्च 2024) को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड बांटे. इस मौके पर पीएम मोदी ने 'शार्क टैंक फेम' अमन गुप्ता को 'सेलेब्रिटी आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड स नवाजा.


दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 23 क्रिएटर्स को ये अवॉर्ड दिया गया है. इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है, जिसके पीछे का उद्देश्य युवाओं को उनकी क्रिएटिविटी के लिए मोटिवेट करना है. 


भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने हाथों से अमन गुप्ता को क्रिएटर्स अवॉर्ड दिया. इस दौरान पीएम ने अमन गुप्ता से कहा कि आपको बधाई हो. इसके साथ ही पीएम ने अमन से उनकी सफलता के बारे में दुनिया को बताने के लिए कहा.


इसके जवाब में अमन ने कहा कि सर 2016 में जब स्टार्टअप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया आया. जब हमने अपनी कंपनी (boAt) स्टार्ट की थी, तब लोगों ने बोला कि छोटा सा ब्रैंड है... कुछ नहीं कर पाएंगे. आज 2024 में यानी सात साल बाद यह स्टार्टअप दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑडियो ब्रैंड है.  






अमन गुप्ता ने आगे कहा कि जब 2021 में कोविड आया, तब सारा सामान इंडिया के बाहर बनता था, लेकिन आपने (पीएम मोदी) मेक इन इंडिया स्टार्ट किया तो आज के समय में 70 फीसदी प्रोडक्ट मेड इन इंडिया है. अगला उद्देश्य हमारा यह है कि इंडिया से कोई अच्छा ब्रैंड बाहर जाए और लोग हमारे प्रॉडक्ट लाइन लगा कर खरीदें. 






कब की थी बोट कंपनी की स्थापना


देश की बड़ी कंपनी बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने इस कंपनी की शुरुआत 2016 में की थी. अमन के पास शिपरॉकेट, बमर, 10 क्लब जैसे स्टार्टअप में भी हिस्सेदारी है. अमन गुप्ता ने बेहद कम उम्र में ही एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. साल 1982 में अमन गुप्ता का जन्म एक सामान्य मिडिल क्लास फैमिली में हुआ. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद बीकॉम, सीए किया है. ग्रेजुएशन उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है. इसके बाद उन्होंने boAt की स्थापना की थी. 


यह भी पढ़ें:-


बेहद खास है गूगल का यह ऐप, फोटो खींचते ही सॉल्व हो जाती है मैथ्स की मुश्किल प्रॉब्लम