Amrit Bharat Station Scheme: रेलवे को मॉडर्न बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को अमृत भारत योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का उद्घाटन किया. यह उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. इस अवसर पर लगभग सभी स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इनमें कई राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. दिल्ली में तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह भी उपस्थित रहे. 






41 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू हुए


इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज अभूतपूर्व गति और बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है. उन्होंने जम्मू और गुजरात के कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में भी बड़ा काम हो रहा है. आज भी 12 राज्यों के 300 जिलों में 550 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लगभग 41 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं. उन्होंने इसके लिए भारत की युवा शक्ति को बधाई देते हुए कहा कि ये प्रोजेक्ट लाखों युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करेंगे. इससे स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी फायदा होगा.


अमृत भारत स्टेशन विकास और विरासत के प्रतीक होंगे


प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि ये अमृत भारत स्टेशन विकास और विरासत के प्रतीक होंगे. उन्होंने बताया कि ओडिशा में बालेश्वर रेलवे स्टेशन को भगवान जगन्नाथ मंदिर, सिक्किम के रंगपुर में स्थानीय वास्तुकला, राजस्थान में सांगनेर स्टेशन 16वीं शताब्दी की हैंड-ब्लॉक प्रिंटिंग, तमिलनाडु में कुंभकोणम स्टेशन चोल प्रभाव, अहमदाबाद स्टेशन मोढेरा सूर्य मंदिर, द्वारका स्टेशन द्वारकाधीश मंदिर और आईटी सिटी गुरुग्राम स्टेशन आईटी थीम पर आधारित होगा. अमृत भारत स्टेशन उस शहर की विशेषताओं को दुनिया से परिचित कराएगा. ये सभी स्टेशन दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल होंगे.


10 साल में बदल गई रेलवे 


पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में रेलवे में कई बदलाव हुए हैं. उन्होंने वंदे भारत, अमृत भारत, नमो भारत जैसी आधुनिक सेमी हाई-स्पीड ट्रेनों, रेल लाइनों के विद्युतीकरण की तेज गति और ट्रेनों के अंदर तथा स्टेशन प्लेटफार्मों पर साफ-सफाई का उदाहरण दिया. रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास ने निर्बाध और दुर्घटना मुक्त आवाजाही सुनिश्चित की है. रेलवे स्टेशनों पर भी गरीबों और मध्यम वर्ग को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. 


10 साल में 5 गुना से ज्यादा बढ़ा बजट 


भारत की इकोनॉमी 11वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है. रेलवे बजट भी 10 साल पहले के 45 हजार करोड़ रुपये की तुलना में आज 2.5 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है. उन्होंने कहा कि जरा सोचिए, जब हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन जाएंगे तो हमारी ताकत कितनी बढ़ जाएगी. आज घोटाले नहीं हो रहे इसलिए पैसे भी बच रहे हैं. इसी पैसे से नई लाइनें बिछाने के साथ ही रेलवे को जम्मू-कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक पहुंचाने का काम हो रहा है. पीएम मोदी ने 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' कार्यक्रम के बारे में भी बात की. 


ये स्टेशन होंगे मॉडर्न 


इस स्कीम के तहत उत्तर रेलवे के बल्लभगढ़, फरीदाबाद न्यू टाउन, गोहाना, गुरुग्राम, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी जंक्शन, पलवल, तिलक ब्रिज, बैजनाथ पपरोला, मोगा, ब्यास जंक्शन, जालंधर सिटी जंक्शन, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अकबरपुर जंक्शन, बाबतपुर, बादशाहपुर, भरतकुंड, चिलबिला जंक्शन, गौरीगंज, हैदरगढ़, जौनपुर शहर, कानपुर ब्रिज लेफ्ट बैंक, कुंडा हरनामगंज, लालगंज, लंभुआ, लोहता, मल्हौर, मानक नगर, मड़ियाहू, मोहनलालगंज, निहालगढ़, फाफामऊ, शिवपुर, श्रीकृष्ण नगर, तकिया, ऊंचाहार, व्यासनगर, आंवला, बालामऊ जंक्शन, बुलन्दशहर, गढ़मुक्तेश्वर, कोटद्वार और स्योहारा सहित 43 रेलवे स्टेशन शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Nithin Kamath: जेरोधा के सीईओ नितिन कामत को आया हार्ट अटैक, हादसे से उबरने में लगेंगे 6 महीने