Mutual Funds Stock List: भारतीय शेयर बाजार में भले ही विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं. लेकिन घरेलू रिटेल निवेशक से लेकर म्यूचुअल फंड लगातार बाजार में खरीदारी कर रहे हैं जिससे भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट से अछूता रहा है. बाजार में जारी उठापटक के बावजूद जून महीने में म्यूचुअल फंड में सिस्टैमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए 15,498 करोड़ रुपये का निवेश आया है. जिसकी बदौलत म्यूचुअल फंड बाजार में खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन ऐसे कई स्टॉक्स हैं जिसे म्यूचुअल फंड्स बेच भी रहे हैं.
ब्रोकरेज हाउस और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने जो मंथली डाटा तैयार किया है उसमें 10 ऐसे बड़े स्टॉक्स का पता लगाया है जिसे म्यूचुअल फंड्स ने जून में बेचा है. जिन 10 लार्ज कैप शेयरों को म्यूचुअल फंड्स ने बेचा है उनके नामों पर गौर करें तो वो इस प्रकार है.
1. अंबुजा सीमेंट2. टाटा स्टील3. हिंदिस्तान एरोनैटिक्स लिमिटेड (HAL) 4.जोमाटो5. एलआईसी6. लार्सन एंड टूब्रो इंफोटेक7. नायका 8. डीएलएफ9. मैक्रोटेक डेवलपर्स 10. Mphasis
वहीं बाजार में कई ऐसे शेयर्स जिसे म्यूचुअल फंड्स खरीदने का काम किया है. आइए डालते हैं ऐसे ही स्टॉक्स पर नजर
1. वेदांता, 2. पीरामल इंटरप्राइजेज3.IRCTC 4. हैवेल्स इंडिया5. आईसीआईसीआई लॉमबार्ड 6. ग्रासिन इंडस्ट्रीज 7. इंटरग्लोब एविएशन 8. गोदरेज कंज्यूमर9. टेक महिंद्रा10. मैरिको
मार्च 2021 से ही म्यूचुअल फंड्स के इक्विटी स्कीम्स में निवेश बढ़ा है. हालांकि मई के 18,529 करोड़ रुपये के मुकाबले म्यूचुअल फंड स्कीमों में 15,498 करोड़ रुपये निवेश आया है. वहीं SIP के जरिए किए जाने वाले निवेश 12,275 करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें